अहमदाबाद में रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव में शामिल हुए भाजता नेता

अहमदाबाद में रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव में शामिल हुए भाजता नेता

प्रेषित समय :08:28:21 AM / Sun, Jul 11th, 2021

अहमदाबाद. भगवान जगन्‍नाथ के नेत्रोत्सव विधि में गुजरात विधानसभा अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष सीआर पाटिल तथा गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा शामिल हुए. इन नेताओं ने सुबह मंदिर में ध्‍वज लहराया तथा महाआरती में शामिल हुए. अहमदाबाद के आराध्‍य देव भगवान जगन्‍नाथ की 12 जुलाई को 144वीं रथयात्रा से पहले शनिवार सुबह नेत्रोत्‍सव का आयोजन किया गया. गुजरात विधानसभा के अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सीआर पाटिल, गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा आदि नेता इसमें शामिल हुए. भगवान जगन्‍नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम शनिवार सुबह सरसपुर ननिहाल से जमालपुर स्थित निजमंदिर पहुंचे. यहां उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई, इसे नेत्रोत्‍सव विधि कहते हैं. इसके बाद ध्‍वजारोहण तथा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्‍यक्ष, अहमदाबाद महापौर किरीट भाई परमार, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष, गृह राज्‍यमंत्री के अलावा शहर भाजपा अध्‍यक्ष व पूर्व महापौर अमित शाह आदि नेता शामिल हुए.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 11 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर जगन्नाथ मंदिर जाएंगे तथा वहां संध्या आरती में शामिल होंगे. भगवान जगन्नाथ के दर्शनों के बाद वे मंदिर के महंत दिलीप दास, ट्रस्ट सदस्यों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा कर जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे. 12 जुलाई को सुबह छह से सात बजे के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल रथों के आगे सोने की झाड़ू से बुहारकर पहिंद विधि करके रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात के इस जिले में भैंसों ने जमकर पी शराब, मालिक को हुई जेल

शंकर सिंह वाघेलाः आधा गुजरात गरीब है! जनता को मुफ्तखोर कहने वाले खुद चोर हैं?

गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास झील से पर्यटकों के लिए खतरा बने 194 मगरमच्छों को हटाया गया

गुजरात: भूतों ने दी जान से मारने की धमकी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला: सौदागर देवेश को जबलपुर लेकर आई गुजरात पुलिस, मोखा को अपने साथ ले गई, देखें वीडियो

गुजरात में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा, 1 की मौत 4 घायल

Leave a Reply