सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की 'तूफान' का बॉयकॉट

सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की

प्रेषित समय :10:21:22 AM / Sun, Jul 11th, 2021

फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' रिलीज होने के पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट शुरू हो गया है. लोग इसे संस्कृति के खिलाफ बताकर बैन करने की मांग कर रहे हैं. फिल्म में फरहान के साथ मृणाल ठाकर भी हैं. मूवी 16 जुलाई को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनी है. यह फिल्म पहले अक्टूबर 2020 और फिर मई 2021  में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं.

ट्विटर पर हुआ बॉयकॉट

फरहान 'तूफान' के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. फिल्म एक बॉक्सर की कहानी है. फरहान अख्तर नैशनल लेवल बॉक्सर की भूमिका में हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, हर उस फिल्म बॉयकॉट करिए जो लव जिहाद को प्रमोट करती है और हिंदू फोबिक है. एक और यूजर ने लिखा है, तूफान का बॉयकॉट कीजिए. हिंदू लड़कियों को कभी प्यार और शादी के लिए मुस्लिमों की जरूरत नहीं... हमारे पास हिंदुओं जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी में 50 से ज्यादा जातियां हैं. हम उनमें से 1 चुनकर शादी कर सकते हैं. फिल्मों के जरिये लव जिहाद प्रमोट मत कीजिए. हमारी मासूम टीनेज लड़कियां ये प्रोपोगेंडा नहीं समझतीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऋतिक और दीपिका स्टारर 'फाइटर' भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म

शाहरुख खान ने मांगा आलिया भट्ट से काम, कहा- प्लीज अगली फिल्म में मुझे ले लो

अपूर्व व्यास की फिल्मों में राजपाल यादव की हैट्रिक

फिल्म ‘तूफान में मुक्केबाज का कैरेक्टर निभाने में मुझे बहुत खुशी मिली: फरहान अख्तर

अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और फिल्मकार राज कौशल का निधन

निर्माता की बदतमीजी और भद्दे कमेंट से परेशान इस अभिनेत्री ने छोड़ी फिल्म

Leave a Reply