स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर

प्रेषित समय :08:07:10 AM / Sat, Jul 10th, 2021

नई दिल्ली. स्मार्टफोन आज की दुनिया में एक आवश्यकता बन गई है.हाल ही में हुई एक स्टडी में दुनियाभर के आठ देशों के बारे में जानकारी इकठ्ठा की गई जहां सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं. कंपनी न्यूजू ने स्टडी की है जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. इसके बाद अमेरिका का स्थान है, जिसके 270 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. न्यूजू महीने में कम से कम एक बार हैंडहेल्ड डिवाइस का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को स्मार्टफोन यूजर्स के रूप में मानता है और इसी पैमाने को ध्यान में रखते हुए यह स्टडी भी की गई है.

नंबर 8  देश: मेक्सिको

इस पायदान में सबसे नीचे यानि नंबर आठ पर जो देश है उसका नाम है मेक्सिको. जहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 70 मिलियन के करीब है.

नंबर 7  देश: जापान

टेक्नालॉजी के लिए पहचाने जाने वाले देश जापान की बात करें तो यहां  स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या स्टडी के हिसाब से 76 मिलियन बताई गई है.

नंबर 6  देश: रूस

स्टडी में रूस को भी शामिल किया गया है और स्टडी कहती है कि टॉप आठ देशों में रूस छठवें स्थान पर है जहां एक्टिव स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 100 मिलियन है.

नंबर 5 देश: ब्राजील

ब्राजील इस सूची में पांचवे नंबर पर है. स्टडी के अनुसार ब्राजील में एक्टिव स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 109 मिलियन के आसपास है.

नंबर 4  देश: इंडोनेशिया

इडोनेशिया में भी स्मार्टफोन यूजर्स कम नहीं है. यही वजह है कि इस सूची में यह चौथे पायदान पर है जहां स्टडी के अनुसार स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 160 मिलियन है.

नंबर 3  देश: यूएस

अमेरिका को इस स्टडी में तीसरे नंबर का देश बताया गया है जहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 270 मिलियन है.

नंबर 2  देश: भारत

भारत पूरी दुनिया में इस मामले में नंबर दो पर है जिसकी वजह यहां  स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 439 मिलियन है.

नंबर 1  देश: चीन

आबादी के हिसाब जब चीन दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है तो स्वभाविक है स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में भी यह नंबर एक पर ही होगा. यहां कुल  912 मिलियन एक्टिव स्मार्टफोन यूजर्स है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है Vivo का 8GB RAM वाला खूबसूरत स्मार्टफोन

क्वाड रियर कैमरे के साथ नोकिया ने उतारा नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Nokia G20

5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन लॉन्च

3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 8GB RAM वाला दमदार स्मार्टफोन

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन

5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 10T स्मार्टफोन

Leave a Reply