एक्टर सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा को फर्जीवाड़ा केस में चंडीगढ़ पुलिस ने भेजा समन

एक्टर सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा को फर्जीवाड़ा केस में चंडीगढ़ पुलिस ने भेजा समन

प्रेषित समय :19:39:44 PM / Thu, Jul 8th, 2021

चंडीगढ़. चंडीगढ़ पुलिस ने कथित तौर पर फर्जीवाड़ा केस में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा खान को गुरुवार को समन भेजा है. इसके साथ ही, इससे जुड़े सात अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा गया है. चंडीगढ़ के एसपी केतन बंसल ने कहा- उन्हें 13 जुलाई तक जवाब देने का वक्त दिया गया है. अगर इसमें कुछ भी आपराधिक होगा तो कार्रवाई की जाएगी.

सलमान खान और अन्य लोगों को भेजे गए पुलिस नोटिस पर व्यापारी अरुण गुप्ता ने कहा- Being Human के 2 कर्मचारियों ने मुझसे फ्रेंचाइजी खोलने को कहा. हम इस पर राजी हो गए. उसने कहा कि हमें 2 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा. वह हम पर दबाव डालने लगा कि ये कहते हुए कि सलमान खान शो रूम की ओपनिंग पर आएंगे.

अरुण गुप्ता ने आगे कहा- शो रूम खुलने के बाद हमें कोई स्पॉट नहीं मिला. उन्होंने हमें सलमान खान से मिलने और बधाई देने के लिए कहा. मैं उनसे मिला और उन्होंने हमसे वादा किया. अब डेढ़ साल बीत जाने के बाद मुझे कुछ भी नहीं मिला है. सलमान खान ने मेरे पत्रों का जवाब भी नहीं दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राधे: रोमांटिक अवतार में दिखे सलमान खान

'राधे' को पायरेटेड साइट्स पर देखा तो खैर नहीं, सलमान खान ने दी कार्रवाई की धमकी

भारत में सिर्फ इन 3 सिनेमाघरों में रिलीज होगी सलमान खान की राधे

सलमान खान की बहन अर्पिता और अलवीरा बनीं कोरोना का शिकार

दिशा पाटनी ने की सलमान खान की तारीफ, एक्टर को बताया 'Sweet'

अभिनेता सलमान खान ने काला हिरण शिकार प्रकरण में झूठा शपथपत्र दिया, 18 साल बाद बोले-गलती हो गई माफ कर दो, फैसला 11 को

सलमान खान के साथ फिर नजर आएंगी कैटरीना कैफ

Leave a Reply