पैनासोनिक लाया 11 स्मार्ट टेलिविजन, 25490 रुपये है शुरुआती कीमत

पैनासोनिक लाया 11 स्मार्ट टेलिविजन, 25490 रुपये है शुरुआती कीमत

प्रेषित समय :11:08:38 AM / Wed, Jul 7th, 2021

पैनासोनिक ने भारत में JX और JS सीरीज टेलिविजन लॉन्च किए हैं. पैनासोनिक की इस लाइन-अप में 11 नए मॉडल्स हैं, जो कि 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के हैं. पैनासोनिक ने अपनी JX सीरीज में  JX850, JX750, JX650 और JX660 मॉडल्स लॉन्च किए हैं. वहीं, पैनासोनिक की JS सीरीज में JS660 और JS650 मॉडल आए हैं. पैनासोनिक के यह टेलिविजन 4K और फुल HD रेजॉलूशन के साथ आए हैं. टेलिविजन में सुपर ब्राइट प्लस, एक्यूव्यू डिस्प्ले, हेक्सा क्रोमा ड्राइव, डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

पैनासोनिक के यह टेलिविजन MirAle AIoT टेक्नोलॉजी से पावर्ड हैं. पैनासोनिक JS सीरीज की शुरुआती कीमत 50,990 रुपये है और यह प्राइस 1,29,990 रुपये तक जाते हैं. वहीं, पैनासोनिक JS सीरीज की शुरुआती कीमत 25,490 रुपये है और इसके प्राइस 43,990 रुपये तक जाते हैं. कंपनी की JX सीरीज में 7 मॉडल हैं, जबकि JS सीरीज में 4 मॉडल हैं.

पैनासोनिक JX Series में 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के टेलिविजन हैं. यह सभी 4K टेलिविजन मॉडल्स हैं. वहीं, पैनासोनिक JS सीरीज में 32 इंच औरर 42 इंच के मॉडल्स हैं. 32 इंच वाले मॉडल HD रेजॉलूशन के साथ आए हैं. वहीं, 42 इंच वाले मॉडल फुल HD रेजॉलूशन के साथ आए हैं. पैनासोनिक की JX सीरीज Android TV 10 पर चलती है. वहीं, जेएस सीरीज Android TV 9 पर चलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रियलमी ने Dizo ब्रैंड के तहत लॉन्च किया ऑडियो डिवाइस

Samsung Galaxy F22 अगले सप्ताह हो रहा है लॉन्च, 15,000 से कम होगी कीमत

शाओमी ने इंटेल i5 प्रोसेसर से लैस लॉन्च किया लैपटॉप

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इस शहर में भी हुआ लॉन्च, 75Km की ड्राइविंग रेंज

ममता सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च, 10 लाख तक मिलेगा लोन

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन

Leave a Reply