बजाज Dominar 250 की कीमतों में की 16,000 रुपए से ज्यादा की कटौती

बजाज Dominar 250 की कीमतों में की 16,000 रुपए से ज्यादा की कटौती

प्रेषित समय :07:44:40 AM / Wed, Jul 7th, 2021

बाइक लवर्स की एक अच्छी खबर है. बजाज ने युवाओं के बीच लोकप्रिय पसंदीदा बाइक डॉमिनार 250 की कीमतों में अच्छी खासी कटौती की है.  कीमतों में गिरावट के पीछे कंपनी का उद्देश्य  टूरिंग सेगमेंट में खरीदारों को आकर्षित करना है. कंपनी ने डॉमिनार 250 की कीमत में 1,54,176 कमी की है.

Dominar 250 की कीमत अब इसके पहले की कीमत से ₹16,800 कम है. Dominar 250 में एक लिक्विड-कूल्ड 248.8cc DOHC इंजन दिया गया है, जो 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा, इसमें Dominar 400 की सभी विशेषताओं को बरकरार रखा गया है, जैसे अप-साइड-डाउन (USD) फोर्क्स, जो बेहतर हैंडलिंग और आराम और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट देते हैं.

इसमें लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सुरक्षित गियर की मदद के लिए सीट के नीचे बंजी स्ट्रैप भी हैं. इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया, सेकेंडरी डिस्प्ले है, जो टाइम और जर्नी की जानकारी दिखाता है और स्पेस क्राफ्ट जैसे टैंक पैड decals भी हैं. Dominar 250 सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर कैन्यन रेड और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.

इस अवसर पर बोलते हुए, बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल बिजनेस) सारंग कनाडे ने कहा, "बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर टूरिंग करना वास्तविक अनुभवों की दुनिया के दरवाजे खोलता है, जो आपके दृष्टिकोण को विस्तृत करता है और किसी के चरित्र को आकार देता है. "हम महसूस करते हैं कि अगर बाइक प्रदर्शन की सही खुराक, तेज डिजाइन और एक बेहतर सवारी अनुभव के साथ आती है, तो युवाओं के लिए बाइक चलाना सिर्फ स्ट्रीट फन से कहीं ज्यादा हो सकता है.

उन्होंने कहा, हमें देश में स्पोर्ट्स टूरिंग के सेगमेंट को "बोर्न टू स्प्रिंट और बिल्ट टू टूर" मोटरसाइकिल के साथ बनाने पर गर्व है. पूरी इंडस्ट्री में कीमतों में बढ़ोतरी के समय में, हमने Dominar 250 पर कीमत कम करने और स्पोर्ट्स टूरिंग को ज्यादा सुलभ बनाने का रुख अपनाया है. Dominar 250 को मार्च 2020 में भारत में टूरिंग मोटरसाइकिलों के बढ़ते सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. इसके बड़े भाई Dominar 400 को दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

20 हजार सस्ते में मिल रहा Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर

सस्ते में बाइक-स्कूटर खरीदने का मौका, 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी कीमत

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम की

Leave a Reply