ग्वालियर में बेकाबू कार ने तीन बाइक सवार को कुचला, चचेरे भाइयों की मौत

ग्वालियर में बेकाबू कार ने तीन बाइक सवार को कुचला, चचेरे भाइयों की मौत

प्रेषित समय :16:19:04 PM / Mon, Jul 5th, 2021

ग्वालियर. उटीला गांव में पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात एक बेकाबू कार ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया. बाइक पर सवार चचेरे भाई गजेंद्र धानुक व अलबेल धानुक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों का साथी ट्विंकल गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया है. बाइक सवार को कुचलने के बाद चालक कार सहित मौके से भाग से गया. पुलिस को पड़ताल में घटनास्थल पर कार की नंबर प्लेट पड़ी मिली. इस नंबर प्लेट से कार व चालक तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा प्रारंभिक जांच के बाद चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

कटोरा गांव निवासी गजेंद्र (१९वर्ष) पुत्र भोगीराम धानुक व अलबेल (१८वर्ष) पुत्र उमाशंकर धानुक चचेरे भाई हैं. दोनों दालबाजार में फर्म पर नौकरी करते हैं. शहर में किराए के कमरे में रहते हैं. इनके साथ ही ट्विंकल भी शहर में नौकरी करता है. दोनों भाई और उनका साथी रविवार को बाजार बंद होने के कारण शनिवार अपने गांव चले जाते हैं. परिवार के साथ रहने के बाद सोमवार को नौकरी पर वापस लौट आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उटीला थाना व पेट्रोल पंप के बीच शनिवार की रात लगभग १० बजे बेकाबू कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर सवार गजेंद्र व अलबेल की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. घायल ट्विंकल की अप्रैल में ही शादी हुई है. पुलिस ने रविवार की सुबह दोनों भाइयों के शवों का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के ग्वालियर में 11 वर्ष के बालक का अपहरण कर हत्या, पहचान छिपाने पत्थरों से कु चला चेहरा, लाश को गढ्डे में डालकर रखा पत्थर

एमपी में जूडा सरकार से आरपार की लड़ाई को तैयार: जबलपुर में आईएमए का समर्थन, रीवा में भीख मांगी, ग्वालियर में सार्टिफिकेट लौटाया

एमपी में जूडा सरकार से आरपार की लड़ाई को तैयार: जबलपुर में आईएमए का समर्थ, रीवा में भीख मांगी, ग्वालियर में सार्टिफिकेट लौटाया

एमपी में जूडा सरकार से आरपार की लड़ाई को तैयार: जबलपुर में आईएमए का समर्थ, रीवा में भीख मांगी, ग्वालियर में सार्टिफिकेट लौटा

भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत पूरे प्रदेश के 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स ने दिये सामूहिक इस्तीफे

Leave a Reply