Jio ने पेश किया जबरदस्त ऑफर! बिना पैसे दिए 5 बार कर सकेंगे रिचार्ज!

Jio ने पेश किया जबरदस्त ऑफर! बिना पैसे दिए 5 बार कर सकेंगे रिचार्ज!

प्रेषित समय :08:02:33 AM / Sun, Jul 4th, 2021

जियो अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए एक से बढ़कर एक सर्विसेज़ पेश करता है. जियो यूज़र्स पहले से ही बेहतर नेटवर्क और कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे हैं, और अब जियो यूज़र्स के लिए एक और खास सर्विस लेकर आया है.  कई यूज़र्स अपने डेली डेटा कोटा का बहुत तेज़ी से कंज्यूम करने में सक्षम होते हैं और शेष दिन के लिए हाई-स्पीड डेटा के बिना रह जाते हैं. Jio ये समझता है कि हर यूज़र तुरंत डेटा टॉप अप खरीदने की स्थिति में नहीं होते हैं, जिसकी कई वजह हो सकती है.

यही वजह है कि जियो ने ‘Emergency Data loan’ सेवा पेश की है, जिससे यूज़र्स को एक आसान और पावरफुल समाधान मिलेगा, और वह बिना रुकावट के हाई-स्पीड डेटा एक्सपीरिएंस पा सकेंगे. जिन जियो यूज़र्स का हाई-स्पीड डेली डेटा कोटा खत्म हो जाता है, और वह तुरंत रिचार्ज नहीं करा सकते हैं, उन्हें इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के तहत ‘Recharge Now and Pay Later’ की सुविधा मिलती है.

इस सुविधा के तहत प्रीपेड यूज़र्स को प्रत्येक 1GB के 5 Emergency डेटा लोन पैक्स (मूल्य 11 रुपये / पैक) तक उधार लेने की अनुमति मिलती है.

कैसे मिलेगी Emergency Loan सुविधा:-

>>सबसे पहले MyJio ऐप पर जाएं, और यहां पेज के टॉप लेफ्ट साइड पर ‘menu’ पर टैप करें.

>> यहां मोबाइल सर्विसेज़ के अंदर ‘Emergency Data Loan’ को ओपेन करें.

>>इसके बाद इमरजेंसी डेटा लोन बैनर के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

>> यहां पर ‘Get emergency Data’ ऑप्शन पर जाएं.

>>अब इमरजेंसी लोन का फायदा पाने के लिए ‘Activate now’ पर क्लिक करें.

>> ऐसे आपका ‘Emergency data loan’ एक्टिवेट हो जाएगा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जियो के 98 रुपये वाले नए रिचार्ज से बेहतर है BSNL का 97 रुपये वाला प्लान

Jio के इन रिचार्ज पर मिल रही दोगुनी वैलिडिटी, कीमत 39 रुपये से शुरू

रिलायंस जियो ने लॉन्च किए 100 रुपए से भी कम में दो शानदार रिचार्ज प्लान्स

सस्ता रिचार्ज प्लान! सिर्फ 8 रुपये खर्च करके हर दिन मिलेगा 4GB डेटा

BSNL का सस्ता प्लान! सिर्फ एक बार रिचार्ज करा कर पूरा साल पाएं फ्री कॉलिंग

Leave a Reply