Samsung Galaxy F22 अगले सप्ताह हो रहा है लॉन्च, 15,000 से कम होगी कीमत

Samsung Galaxy F22 अगले सप्ताह हो रहा है लॉन्च, 15,000 से कम होगी कीमत

प्रेषित समय :08:04:54 AM / Fri, Jul 2nd, 2021

सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy F22 के लॉन्च की तारीख तय हो गई है. Galaxy F-series का यह फोन 6 जुलाई को देश में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस में से कुछ की भी जानकारी दी है. इस बजट स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी.

Galaxy F22 के  फीचर्स

इस फोन में 6.4-इंच sAMOLED डिस्प्ले होगा. इसकी HD+ स्क्रीन में फ्रंट कैमरा के लिए एक वॉटर ड्रॉप नॉच कटआउट दिया गया है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के लिए सपोर्ट भी है. बैक पर 48MP क्वाड कैमरा सेटअप है. इसके तीन अन्य कैमरा लेंस में 8MP अल्ट्रावाइड और डेप्थ और माइक्रो के लिए 2MP सेंसर हो सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर Galaxy F22 की लिस्टिंग में 6000 mAh बैटरी का पता चल रहा है.अभी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है.हालांकि, फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.

ये होगी कीमत

परफॉर्मेंस यूनिट के बारे में डिटेल का अभी पता नहीं चला है. ऐसी अटकलें हैं कि इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G80 SoC है. यह 4GB के RAM के साथ हो सकता है. कंपनी इसके प्राइस की घोषणा 6 जुलाई को करेगी. इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 10T स्मार्टफोन

5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Realme का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM

ओप्पो ला रहा नया स्मार्टफोन Oppo K9 5G डिस्प्ले और 64MP कैमरा है खूबी

Xiaomi ला रही है नई टेक्नोलॉजी, सिर्फ आवाज से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

वीवो ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन Vivo Y12A

Leave a Reply