दमदार बैटरी और 4 रियर कैमरे के साथ आया सैमसंग का धांसू फोन

दमदार बैटरी और 4 रियर कैमरे के साथ आया सैमसंग का धांसू फोन

प्रेषित समय :09:30:41 AM / Thu, Jul 1st, 2021

सैमसंग ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं और यह वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आया है। सैमसंग गैलेक्सी ए22 स्मार्टफोन इस महीने की शुरुआत में Galaxy A22 5G के साथ यूरोप में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।

Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन की कीमत 18,499 रुपये है। यह फोन केवल एक ही वेरियंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शंस में आया है। सैमसंग गैलेक्सी A22 फिलहाल सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह स्मार्टफोन दूसरे रिटेल चैनल्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720X1600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है। स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ आया है। फोन में 128GB का इंटरल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 4G नेटवर्क पर यह 38 घंटे तक का टॉकटाइम देती है।

सैमसंग गैलेक्सी A22 के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 10T स्मार्टफोन

5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Realme का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM

ओप्पो ला रहा नया स्मार्टफोन Oppo K9 5G डिस्प्ले और 64MP कैमरा है खूबी

Xiaomi ला रही है नई टेक्नोलॉजी, सिर्फ आवाज से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

वीवो ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन Vivo Y12A

अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट कर दें ये 8 खतरनाक ऐप्स, Google ने भी हटाया

Leave a Reply