Tata Tiago का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Tata Tiago का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

प्रेषित समय :07:59:05 AM / Wed, Jun 30th, 2021

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने लाइन-अप में एक और कार वेरिएंट को शामिल कर लिया है. टाटा ने अपनी हैच-बैक कार टिआगो के XTO वेरिएंट को लॉन्च किया है. टाटा टिआगो का ये कार मॉडल से और XT मॉडल के बीच का मॉडल होगा. टाटा टिआगो के नए XTO वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 5.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. टाटा का यह मॉडल से मॉडल से करीब 48,000 रुपए तक महंगा है, वहीं XT मॉडल XTO मॉडल से करीब 15,000 सस्ता है. आएये इस नए XTO मॉडल के बारे में आपको विस्तार में बताते हैं.

कंपनी ने टाटा टिआगो XTO मॉडल में 1.2L, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स कॉम्बो के साथ आता है. टाटा ने इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड फोन, ऑडियो कंट्रोल्स और 4 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम दिए हैं. इस कार में Harman म्यूजिक सिस्टम, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और AM/FM के साथ उसब और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे ख़ास फीचर्स शामिल नहीं किये हैं.

सेफ्टी फीचर्स

टाटा ने अपने इस कार मॉडल में सुरक्षा का भी धयान रखा है. कंपनी ने इसमें स्पीड अलर्ट, ड्यूल एयरबैग्स, मल्टी ड्राइव मोड्स, एडजस्टबल फ्रंट एंड इंटीग्रेटेड रियर हेड रेस्ट, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, बॉडी कलर्ड बंपर्स, 14 इंच स्टील रिम्स, ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, 2.5 इंच MID, टैचोमीटर और टिल्ट एंड पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स शामिल किये हैं.

टाटा टिआगो के कुल 4 ऑटोमैटिक कार मॉडल है, जिसमे XTA 6.14 लाख रुपए, XZA 6.59 लाख रुपए, XZA+ 6.85 लाख रुपए और XZA+DT 6.95 लाख रुपए है. वहीं ये कार 6 मैन्युअल कार वैरिएंट्स के साथ आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.43 लाख रुपये तक जाती है. इन सभी कार की कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ते में बाइक-स्कूटर खरीदने का मौका, 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी कीमत

TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम की

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल, सरकार ने बढ़ायी सब्सिडी

Leave a Reply