विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए संकष्टी चतुर्थी

विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए संकष्टी चतुर्थी

प्रेषित समय :20:43:37 PM / Sat, Jun 26th, 2021

27 जून 2021 रविवार को संकष्टी चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 10:11)
* *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपति जी का पूजन करें और रात को चंद्रमा में गणपति जी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें 
*ॐ गं गणपतये नमः 
*ॐ सोमाय नमः 
‪चतुर्थी‬ तिथि विशेष
* *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं.*
 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं.*
* *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं.अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं.
*  *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके. पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करने वाली और एक पक्ष तक उत्तम भोग रूपी फल देने वाली होती है .
कोई कष्ट हो तो 
* *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ., कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या. ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है. उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुए गणपति जी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों.
छः मंत्र इस प्रकार हैं 
 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे .
 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये .
*ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले . उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें .
*ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं . भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी . आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है . और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है .
*ॐ अविघ्नाय नम:
 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गणेश कवच को सिद्ध करने से मृत्यु पर मिलेगी विजय

शनि की किस खास तरह की मूर्ति की पूजा चमकाती है किस्मत

पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है? जून माह 2021 का मासिक राशिफल...

पूजा बत्रा ने बिकिनी पहन किया योगा, 44 की उम्र में भी हैं फिट

नरसिंह भगवान की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते

Leave a Reply