आज का दिनः रविवार 27 जून 2021, जीवन के हर संकट से मुक्ति देंगे पार्वतीपुत्र श्रीगणेश!

आज का दिनः रविवार 27 जून 2021, जीवन के हर संकट से मुक्ति देंगे पार्वतीपुत्र श्रीगणेश!

प्रेषित समय :20:12:45 PM / Sat, Jun 26th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* जीवन के हर संकट से मुक्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी पर श्रीगणेश की पूजा-प्रार्थना-व्रत का विशेष महत्व है.
* संकष्टी चतुर्थी पर पार्वतीपुत्र श्रीगणेश स्वरूप की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी है.
* श्रीगणेश भक्त संकष्टी चतुर्थी के दिन सूर्योदय से चन्द्रोदय तक उपवास रखते हैं. 
* धर्मधारणा है कि... संकष्टी चतुर्थी पर व्रत-पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्नों से मुक्ति मिल जाती है!
॥ श्री गणेशजी की आरती ॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त,चार भुजाधारी.
माथे पर तिलक सोहे,मूसे की सवारी॥
पान चढ़े फूल चढ़े,और चढ़े मेवा.
लड्डुअन का भोग लगे,संत करें सेवा॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
अँधे को आँख देत,कोढ़िन को काया.
बांझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥
सूर श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥ 

- आज का राशिफल -
मेष राशि:- अपनी आदतों के कारण आप ने अपनों से दूरियाँ बना ली हैं. समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार को बदलें तो अच्छा होगा वर्ना जीवन भर पछतावा रहेगा. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा . नये संपर्क स्थापित होंगे पुराने छूट जायेंगे. पढ़ाई व परीक्षा मनोनुकूल, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृष राशि:- पारिवारिक लोगो से सम्बन्ध मधुर होंगे. कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होंगे. भाग्योदय संभव है. जो भी काम करे पुरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करे. निश्चित सफल होंगे.

मिथुन राशि:- नए व्यापार की शुरुवात अनुकूल होगी. कान संबंधित पीड़ा हो सकती है. अनावश्यक विवादों में न बोले नुक्सान हो सकता है. नोकरी में बदलाव के योग है. राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते है.

कर्क राशि:- आर्थिक मामले सुलझने की उमीद है. जिन लोगो की आप ने मदद की थी वही आप का विरोध करेंगे. रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख सुविधा पर खर्च संभव हे. मानसिक अस्थिरता रहेगी.

सिंह राशि:- वैचारिक मतभेद दूर होंगे. किसी को अपने मन की बात बताने का मोका मिलेगा. कारोबार में नये सौदे लाभप्रद रहेंगे. रुके कार्य पुरे होने में अभी समय लग सकता है. मांगलिक खर्च संभव है.

कन्या राशि:- बीती बातों को भुला कर अपने रिस्तों की नई शुरुवात करें. आप की उन्नती से विरोधी को तकलीफ हो सकती है. राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे.

तुला राशि:- सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी. मन में किसी बात को ले कर दुविधा है उसी के कारण आप तनाव महसूस कर रहे है. उधार दिया पैसा आने में संदेह है. मित्र आप के कार्यो में साहयक होंगे. यात्रा सुखद होगी.

वृश्चिक राशि:- कार्यस्थल पर सहकर्मी आप की सफलता से इर्ष्या करेंगे. कार्यो में हो रही देरी से चिंतित होंगे. कारोबार में नई तकनिकी का प्रयोग लाभान्वित करेगा. बहनों से झगडा हो सकता है. धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी.

धनु राशि:- धार्मिक माहोल में समय व्यतीत होगा. धनार्जन के नये स्त्रोत स्थापित होंगे. माता बके स्वास्थ की चिंता रहेगी. पारिवारिक मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी. दोस्तों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा होगी.

मकर राशि:- रुके कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. बिमारी के कारण तनाव पैदा होगा पर घबराय नहीं अपने इष्ट पर भरोसा रखे. सब अनुकूल होगा. जीवन साथी का साथ मिलेगा.

कुम्भ राशि:- नई योजनाओ में पूंजी निवेश सोच समझ कर करें. पुराने विवाद से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे. शत्रु परास्त होंगे. नए संपर्क आप को ख्याती दिलवा सकते है. कारबार विस्तार के योग है.

मीन राशि:- नया काम शुरू करने से पहले अनुभवियो और बडो से मार्ग दर्शन सलाह लेवे. पूंजी निवेश करने में सतर्क रहे. किसी की बातो में जल्द फस जाते है खुद को परिपक्व करे. अध्यन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.- 

- रविवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा                रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- उद्वेग                       पहला- शुभ
दूसरा- चर                              दूसरा- अमृत
तीसरा- लाभ                        तीसरा- चर
चौथा- अमृत                         चौथा- रोग
पांचवां- काल                      पांचवां- काल
छठा- शुभ                               छठा- लाभ
सातवां- रोग                      सातवां- उद्वेग
आठवां- उद्वेग                        आठवां- शुभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग  
रविवार, 27 जून, 2021
कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी
शक सम्वत 1943   प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 13:57:36
मास आषाढ
तिथि तृतीया - 15:56:19 तक
नक्षत्र श्रवण - 25:22:01 तक
करण विष्टि - 15:56:19 तक, बव - 27:02:02 तक
पक्ष कृष्ण
योग वैधृति - 16:24:21 तक
सूर्योदय 05:25:09
सूर्यास्त 19:22:46
चन्द्र राशि मकर
चन्द्रोदय 22:03:00
चन्द्रास्त 07:48:59
ऋतु वर्षा
अग्निवास    पृथ्वी - 03:54 पी एम तक,आकाश
दिशा शूल    पश्चिम
चन्द्र वास    दक्षिण
राहु वास    उत्तर
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शनि की किस खास तरह की मूर्ति की पूजा चमकाती है किस्मत

कोरोना पर अंधभक्ति : प्रतापगढ़ में बनवाया कोरोना माता का मंदिर सुबह-शाम सैकड़ों लोग कर रहे हैं पूजा

पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है? जून माह 2021 का मासिक राशिफल...

पूजा बत्रा ने बिकिनी पहन किया योगा, 44 की उम्र में भी हैं फिट

नरसिंह भगवान की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते

Leave a Reply