कुमार सानू ने क्या शो पर कसा तंज, बोले- जितनी गॉसिप होगी, टीआरपी बढ़ेगी

कुमार सानू ने क्या शो पर कसा तंज, बोले- जितनी गॉसिप होगी, टीआरपी बढ़ेगी

प्रेषित समय :12:16:35 PM / Wed, Jun 23rd, 2021

नई दिल्ली. इडियन आइडल 12 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो को लेकर काफी विवाद चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद शो को काफी पसंद किया जा रहा है. 12 साल से इंडियन आइडल चल रहा है और ये पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शोज में से एक है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से शो विवादो में है. बता दें कि इस शो में कई बार कुमार सानू बतौर गेस्ट पहुंचे हैं. उन्होंने शो को लेकर कई बार अपने व्यूज दिए हैं, लेकिन हाल ही में जो उन्होंने कहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि कहीं वह शो पर तंज तो नहीं कस रहे.

इंडियन आइडल 12 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो को लेकर काफी विवाद चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद शो को काफी पसंद किया जा रहा है. 12 साल से इंडियन आइडल चल रहा है और ये पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शोज में से एक है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से शो विवादो में है.

बता दें कि इस शो में कई बार कुमार सानू बतौर गेस्ट पहुंचे हैं. उन्होंने शो को लेकर कई बार अपने व्यूज दिए हैं, लेकिन हाल ही में जो उन्होंने कहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि कहीं वह शो पर तंज तो नहीं कस रहे.

दरअसल, कुमार सानू से पूछा गया कि इंडियन आइडल शो इन दिनों काफी सुर्खियों में है, क्या आपको लगता है कि इस शो के जरिए टैलेंट को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है? तो उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘जितनी गॉसिप होगी, टीआरपी बढ़ेगी, समझा करो, बड़ी बात नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘टैलेंट अपना रास्ता निकाल ही लेता है और ये शोज टैलेंट को सामने लेकर आते हैं, लेकिन आगे क्या? सिर्फ इंडियन आइडल ही नहीं हर शो टैलेंट को पब्लिक प्लैटफॉर्म पर लेकर आते हैं. शायद उन्हें इंडस्ट्री में चांस नहीं मिलता होगा, उन्हें शायद काम और पैसे कमाने का मौका मिलता हो.’

अभिजीत ने किया था ये कमेंट

बता दें कि इससे पहले अभिजीत भट्टाचार्या ने शो के जज को लेकर इनडायरेक्ट कमेंट किया था और उन्हें इनएक्सपीरियंस कहा था. बता दें कि शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया होस्ट कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से विशाल शो से गायब हैं तो उनकी जगह अनु मलिक बतौर जज नजर आ रहे हैं. अभिजीत ने ये भी कहा था कि वह शोज में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट इसलिए नहीं आते हैं क्योंकि वह उन लोगों के साथ स्टेज शेयर नहीं करना चाहते जिन्हें म्यूजिक के बारे में ज्यादा ना पता हो. अभिजीत ने आगे कहा था, ‘मैंने उन्हें कहा था कि मैं काम नहीं मांग रहा हूं. मैं उसी चीज के लिए पूछ रहा हूं जो मेरा है. लोग मेरे अंडर काम करते हैं. मैं काम देने वाला हूं. वो उन लोगों को बुलाते हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में 4 गाने गाए हैं. उन्हें जज बनाते हैं. उन्होंने भले ही हिट सॉन्ग्स दिए हों, लेकिन संगीत को कुछ नहीं दिया है.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीआरपी लिस्ट से इंडियन आइडल हुआ बाहर, सुपर डांसर 4 ने मारी एंट्री, लेकिन नंबर 1 पर है ये सीरियल

इंडियन आइडल का रौनक बढ़ाएंगी ज़ीनत अमान

इंडियन आइडल-12 के मंच पर नौलखा मंगा दे रे गाने पर जया प्रदा ने किया शानदार डांस

जब इंडियन आइडल के ऑडिशन के दौरान अनु मलिक खुद को मारने लगे थे थप्पड़

Leave a Reply