सुबह-सुबह तुलसी पर जल चढ़ाते हुए बोल दें ये छोटा सा मंत्र, धन-धान्य से भर जाएगा घर

सुबह-सुबह तुलसी पर जल चढ़ाते हुए बोल दें ये छोटा सा मंत्र, धन-धान्य से भर जाएगा घर

प्रेषित समय :21:04:19 PM / Mon, Jun 21st, 2021

भगवान विष्णु को तुलसी जल चढ़ाते समय इसमें चंदन लगाएं, इससे विष्णु जी प्रसन्न होंगे और घर में बरकत आएगी

1. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर तुलसी जी पर जल चढ़ाते समय 'ॐ-ॐ' मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाए तो बुरी नजर से बचाव होता है. साथ ही घर में धन—धान्य की वृद्धि होती है.
2.   *_विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी दल चढ़ाना जरूरी होता है इसलिए तुलसी का पत्ता तोड़ते समय ॐ सुभद्राय नम:, मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते.._*
 मंत्र का जाप करें. इससे पूजा का दोगुना लाभ मिलेगा
3. जीवन में सफलता पाने के लिए महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते.. मंत्र का जाप करें. इससे तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.
4. अगर किसी को नजर लग गई हो तो उसके सिर से लेकर पाँव तक 7 तुलसी के पत्ते और 7 कालीमिर्च के दाने लेकर 21 बार उतार लें, फिर इसे नदी में प्रवाहित कर दें, इससे बुरी नजर दूर हो जाएगी.
5. भगवान विष्णु को तुलसी  चढ़ाते समय इसमें चंदन लगाएं, इससे विष्णु जी प्रसन्न होंगे. ऐसा करने से घर में बरक्कत भी होगी.
6. तुलसी जी की पूजा करते समय शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं, इससे सकारात्मकता बढ़ेगी. साथ ही घर में समृद्धि आएगी.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शनि की किस खास तरह की मूर्ति की पूजा चमकाती है किस्मत

कोरोना पर अंधभक्ति : प्रतापगढ़ में बनवाया कोरोना माता का मंदिर सुबह-शाम सैकड़ों लोग कर रहे हैं पूजा

पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है? जून माह 2021 का मासिक राशिफल...

पूजा बत्रा ने बिकिनी पहन किया योगा, 44 की उम्र में भी हैं फिट

नरसिंह भगवान की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते

गृहस्थी में पूजा कैसे करें ? बहुत ही सरल एवं सुन्दर विधि ?

मोहिनी एकादशी पर कैसे करें पूजा, जानें विधि एवं महत्व

Leave a Reply