कब है निर्जला एकादशी का कठिन व्रत, जानिए 10 प्रमुख जानकारियां

कब है निर्जला एकादशी का कठिन व्रत, जानिए 10 प्रमुख जानकारियां

प्रेषित समय :20:39:25 PM / Sun, Jun 20th, 2021

माह में 2 एकादशियां होती हैं अर्थात आपको माह में बस 2  बार और वर्ष के 365  दिनों में मात्र 24  बार ही नियमपूर्वक एकादशी व्रत रखना है. हालांकि प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिक मास होने से 2 एकादशियां जुड़कर ये कुल 26  होती हैं. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं. आईये जानते हैं इसके संबंध में 10 प्रमुख जानकारियां.*

कब है निर्जला एकादशी का व्रत : 

प्रत्येक हिन्दू वर्ष के ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. अंग्रेजी माह के अनुसार इस वर्ष 2021 में यह व्रत 21 जून को सोमवार के दिन रखा जाएगा.*

निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त :

एकादशी तिथि का प्रारम्भ 20 जून 2021 को शाम के 04 बजकर 21 मिनट पर पर होगा और इसका समापन 21 जून को दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर होगा.
इसका पारण समय 22 जून को 5:32 से 08:11 तक रहेगा. पारणा अवधि : 02 घंटे 47 मिनट है. वैसे व्रत का प्रारंभ उदया तिथि से माना जाता है. सूर्योदय से दूसरे दिन के सूर्योदय तक व्रत रहेगा.

जानिए 10 महत्वपूर्ण जानकारियाँ

1 .- ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के अलावा भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं. भीमसेनी एकादशी और कुछ अंचलों में पांडव एकादशी पड़ा. कुछ ग्रंथों में माघ शुक्ल एकादशी व कार्तिक शुक्ल एकादशी को भी भीमसेनी एकादशी का नाम दिया गया है, परंतु ज्यादातर विद्वान निर्जला एकादशी को ही भीमसेनी एकादशी के रूप में स्वीकार करते हैं.

2 - शास्त्रों में उल्लेखों के अनुसार मान्यता है कि पांडव पुत्र भीम के लिए कोई भी व्रत करना कठिन था, क्योंकि उनकी उदराग्नि कुछ ज्यादा प्रज्वलित थी और भूखे रहना उनके लिए संभव न था. मन से वे भी एकादशी व्रत करना चाहते थे. इस संबंध में भीम ने वेद व्यास व भीष्म पितामह से मार्गदर्शन लिया. दोनों ने ही भीम को आश्वस्त किया कि यदि वे वर्ष में सिर्फ निर्जला एकादशी का व्रत ही कर लें तो उन्हें सभी चौबीस एकादशियों (यदि अधिक मास हो तो छब्बीस) का फल मिलेगा. इसके पश्चात भीम ने सदैव निर्जला एकादशी का व्रत किया.

3 . पद्मपुराण में निर्जला एकादशी व्रत द्वारा मनोरथ सिद्ध होने की बात कही गई है.

4 . निर्जला का अर्थ निराहार और निर्जल रहकर व्रत करना है. इस दिन व्रती को अन्न तो क्या, जलग्रहण करना भी वर्जित है. यानी यह व्रत निर्जला और निराहार ही होता है. शास्त्रों में यह भी उल्लेख मिलता है कि संध्योपासना के लिए आचमन में जो जल लिया जाता है, उसे ग्रहण करने की अनुमति है.

5.  निर्जला एकादशी व्रत पौराणिक युगीन ऋषि-मुनियों द्वारा पंचतत्व के एक प्रमुख तत्व जल की महत्ता को निर्धारित करता है. पंचत्वों की साधना को योग दर्शन में गंभीरता से बताया गया है. अतः साधक जब पांचों तत्वों को अपने अनुकूल कर लेता है तो उसे न तो शारीरिक कष्ट होते हैं और न ही मानसिक पीड़ा.

7 - इस एकादशी के व्रत को विधिपूर्वक करने से सभी एकादशियों के व्रत का फल मिलता है.

7 - सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही नहीं अपितु दूसरे दिन द्वादशी प्रारंभ होने के बाद ही व्रत का पारायण किया जाता है. अतः पूरे एक दिन एक रात तक बिना पानी के रहना ही इस व्रत की खासियत है और वह भी इतनी भीषण गर्मी में.

8 - निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. निर्जला एकादशी को जल एवं गौ दान करना सौभाग्य की बात मानते थे. इसीलिए आज भी जो लोग गौ दान नहीं कर पाते हैं वे इस समय जलपान जरूर कराते हैं. ज्येष्ठ माह वैसे भी तपता है तो भी जगह प्याऊ लगान और लोगों को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है. इस दिन जल में वास करने वाले भगवान श्रीमन्नारायण विष्णु की पूजा के उपरांत दान-पुण्य के कार्य कर समाज सेवा की जाती रही. इसके अलावा लोग ग्रीष्म ऋतु में पैदा होने वाले फल, सब्जियां, पानी की सुराही, हाथ का पंखा आदि का दान करते हैं.

9 - इस दिन प्रात:काल उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें. पूजाघर में धूप दीप जलाएं. इसके बाद भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें और उन्हें पुष्प एवं तुलसी के पत्ते अर्पित करने के बाद व्रत का संकल्प लें. संकल्प के बाद उनकी और माता लक्ष्मी की आरती करके उन्हें भोग लगाएं. पूजा एवं आरती के बाद जब तक व्रत चलता है तब तक भगवान विष्णु का भजन और ध्यान करें.

10 - अपनी सामर्थ के अनुसार अन्न, वस्त्र, जल, जूता, छाता, फल आदि का दान करें. यह नहीं कर सकते हैं तो कम से कम इस दिन जल कलश में जल भरकर उसे सफेद वस्त्र से ढक कर चीनी और दक्षिणा के साथ किसी ब्राह्मण को दान जरूर करें जिससे साल भर की सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जून में सूर्य ग्रहण, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, निर्जला एकादशी के साथ सोम प्रदोष व्रत

जून में सूर्य ग्रहण, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, निर्जला एकादशी के साथ सोम प्रदोष व्रत

मोहिनी एकादशी पर कैसे करें पूजा, जानें विधि एवं महत्व

यमराज से डरने वाला मनुष्य अवश्य वरुथिनी एकादशी का व्रत करे

Leave a Reply