आज का दिनः शनिवार 19 जून 2021, हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव!

आज का दिनः शनिवार 19 जून 2021, हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव!

प्रेषित समय :00:14:40 AM / Sat, Jun 19th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम!
* जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झड़ने लगते हैं आदि.
* अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं... लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए.
* शनिदेव, राम भक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमित रूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें!
॥ आरती श्री हनुमानजी ॥
आरती कीजै हनुमान लला की.दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे.रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई.सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए.लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई.जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे.सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे.आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तोरि जम-कारे.अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुरदल मारे.दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें.जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई.आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे.बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज भवन निर्माण संबंधी बाधा दूर होगी. शत्रु भय रहेगा. जल्दबाजी न करें. आय के स्रोत बढ़ेंगे. उन्नति होगी. कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.

वृष राशि:- आज नेत्र पीड़ा रह सकती है. यात्रा सफल होगी. ऐश्वर्य पर खर्च होगा. लेन-देन में सावधानी रखें. भ्रमण व मनोरंजन होगा.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ ह्रीं सूर्याय नम:' का जप करें. 

मिथुन राशि:- आज शारीरिक कष्ट संभव है. वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिम व जमानत कार्य टालें. दु:खद समाचार मिल सकता है.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें. 

कर्क राशि:- आज प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. प्रयास सफल होंगे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विवाद न करें. अपमान हो सकता है. निवेश शुभ रहेगा.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें.

सिंह राशि:- आज चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. शुभ समाचार मिलेंगे. सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व बीमारी से बचें.
 
कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें.

कन्या राशि:- आज भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ शुं शुक्राय नम:' का जप करें.

तुला राशि:- फालतू खर्च होगा. विवाद को बढ़ावा न दें. लेन-देन में सावधानी रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. भागदौड़ रहेगी.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.

वृश्चिक  राशि:- आज बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार की चिंता रहेगी. यात्रा सफल रहेगी.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

धनु  राशि:- आज शत्रु परास्त होंगे. बुद्धि वृद्धि होगी. नई योजना बनेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

मकर राशि:- आज धनलाभ होगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. तीर्थयात्रा संभव है. राजकीय सहयोग मिलेगा. प्रमाद न करें.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

कुम्भ राशि:- आज चोट, चोरी, विवाद व रोग आदि से हानि संभव है. जल्दबाजी न करें. अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें.

कल्याणकारी उपाय:- ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें. 

मीन राशि:- आज परिवार की चिंता रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. भागदौड़ रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ होगा.

कल्याणकारी उपाय:-'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 शनिवार का चौघडिय़ा 
दिन का चौघडिय़ा       रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग 
शनिवार, 19 जून, 2021
महेश नवमी
शक सम्वत 1943  प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 13:58:06
मास ज्येष्ठ
तिथि नवमी - 18:47:39 तक
नक्षत्र हस्त - 20:29:09 तक
करण बालव - 07:48:34 तक, कौलव - 18:47:39 तक
पक्ष शुक्ल
योग वरियान - 24:04:23 तक
सूर्योदय 05:23:14
सूर्यास्त 19:21:20
चन्द्र राशि कन्या
चन्द्रोदय 13:28:00
चन्द्रास्त 25:38:59
ऋतु ग्रीष्म
अग्निवास आकाश - 06:45 पी एम तक
दिशा शूल पूर्व
चन्द्र वास दक्षिण
राहु वास पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शनिदेव का चंद्र नक्षत्र मे प्रवेश,शकट भेदन, कोरोना महामारी और बचाव

शनिदेव की पत्नियों का नाम लेने से दुखों का नाश होता

शनि की किस खास तरह की मूर्ति की पूजा चमकाती है किस्मत

कोरोना पर अंधभक्ति : प्रतापगढ़ में बनवाया कोरोना माता का मंदिर सुबह-शाम सैकड़ों लोग कर रहे हैं पूजा

पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है? जून माह 2021 का मासिक राशिफल...

पूजा बत्रा ने बिकिनी पहन किया योगा, 44 की उम्र में भी हैं फिट

नरसिंह भगवान की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते

मोहिनी एकादशी पर कैसे करें पूजा, जानें विधि एवं महत्व

गृहस्थी में पूजा कैसे करें ? बहुत ही सरल एवं सुन्दर विधि ?

Leave a Reply