अभिमनोजः इस चिराग ने कइयों को सियासी कामयाबी की रोशनी दी, मगर....

अभिमनोजः इस चिराग ने कइयों को सियासी कामयाबी की रोशनी दी, मगर....

प्रेषित समय :07:28:26 AM / Thu, Jun 17th, 2021

नजरिया. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में दरार पड़ गई. खास बात यह है कि यह दरार स्वर्गीय रामविलास पासवान के छोटे भाई और चिराग के चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व में पड़ी हैै.

बड़ा सवाल यह है कि अब चिराग पासवान क्या करेंगे?

याद रहे, बिहार विधानसभा चुनाव के समय सेे ही चिराग, सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध कर आक्रामक राजनीति कर रहेे थे, इसका थोड़ा नुकसान जेडीयू को हुआ, तो बड़ा नुकसान तो खुद चिराग को ही हुआ और फायदा बीजेेपी और महागठबंधन कोे हुआ?

अब भी चिराग केे पास कई विकल्प हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें इमोश्नल नहीं, पाॅलिटिकल फैसलेे करने होंगेे.

चिराग शुरू से ही पीएम मोदी केे सबसेे बड़े समर्थक बनेे हुए हैं, लेकिन बीजेपी उनके लिए कुछ कर ही नहीं रही है, बीजेपी नीतीश कुमार के साथ है, पशुपति पारस के साथ है, लेकिन चिराग के साथ नहीं है. फिर चिराग किसका इंतजार कर रहे हैं?

उधर, चिराग को कांग्रेेस और आरजेडी आमंत्रित कर रहेे हैं, परंतु महागठबंधन के साथ जाने केे लिए चिराग कोे मोदी-मोह त्यागना होेगा!

खबरों की माने तोे आरजेडी का कहना है कि चिराग के पास महागठबंधन के विकल्प को छोड़कर कोई रास्ता नहीं है, तोे कांग्रेस, चिराग की इस हालत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार मानती है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा का कहना है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जेेडीयू के खिलाफ चिराग का इस्तेमाल किया और अब बीजेपी ने हाथ खींच कर उन्हें अकेला छोड़ दिया, जबकि जेेडीयू ने चिराग की पार्टी को तोड़कर बदला लिया.

सियासी सयानोें का मानना है कि चिराग पासवान को अब गंभीरता सेे अपनी सियासी ताकत का मूल्यांकन करकेे इमोश्नल नहीं, पाॅलिटिकल फैसला करना चाहिए, वरना.... जिस चिराग ने कइयों को सियासी कामयाबी की रोशनी दी, वो खुद सियासी अंधेेरोें मेें खो जाएगा!

https://twitter.com/iChiragPaswan/status/1404743556925845507

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चिराग पासवान से बगावत करने वाले चचेरे भाई प्रिंस के खिलाफ युवती ने दर्ज करायी रेप की शिकायत

अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद चिराग ने पशुपति समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से निकाला

अभिमनोजः चिराग अपनी गलतियों से ही अकेले रह गए हैं?

चाचा पशुपति कुमार पारस से मिलने घर पहुंचे चिराग पासवान, दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोडऩे का प्रस्ताव

बगावत करने वाले चिराग पासवान के चाचा ने बताई अलग होने की वजह, नीतीश कुमार बताया अच्छा प्रशासक

क्या अनुभवी राजनेताओं के सियासी जाल में उलझ गए हैं चिराग पासवान?

Leave a Reply