120Hz डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 5G

120Hz डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 5G

प्रेषित समय :07:51:28 AM / Thu, Jun 17th, 2021

रियलमी ने काफी समय से इंतज़ार हो रहे रियलमी GT 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. रियलमी GT 5G को स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 12GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत 599 यूरो (लगभग 53,200 रुपये)और इसके 8GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 449 (लगभग 39,900 रुपये)  यूरो रखी गई है. ग्राहकों के लिए इस फोन को डैशिंग सिल्वर, डैशिंग ब्लू और रेसिंग यूलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आइए जानते हैं Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशंस की डिटेल...

इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है. इसके अलावा स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है.

ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है. रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है.

फोन में ट्रिपल कैमरा

कैमरे के तौर पर रियलमी जीटी 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है. कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Realme GT 5G को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में लांच हुआ वन प्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G

Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन पर धांसू डील, मिल रहा 2500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट

Realme नया बजट स्मार्टफोन Realme C25s लॉन्च

7 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Xiaomi का मिड-रेंज Mi स्मार्टफोन

Xiaomi की 200W की फास्ट टेक्नोलॉजी! सिर्फ 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

Leave a Reply