अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद चिराग ने पशुपति समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से निकाला

अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद चिराग ने पशुपति समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से निकाला

प्रेषित समय :18:02:47 PM / Tue, Jun 15th, 2021

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता और सांसद चिराग पासवान को अपनी हीं पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया. सूरजभान सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद चिराग पासवान ने बड़ा कदम उठाया है. चाचा पशुपति पारस समेत पांचों सांसदों को पार्टी से हीं निकाल दिया है.

लोजपा नेता राजू तिवारी ने कहा है कि बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है. सभी 5 सांसदों को पार्टी से हटाने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि जिस वक्त पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया. उसी वक्त चिराग पासवान पटना में अपने आवास पर कार्यकारिणी की बैठक कर रहे थे. उसके बाद अपने सभी सांसदों को पार्टी से हटाने का फैसला किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बगावत करने वाले चिराग पासवान के चाचा ने बताई अलग होने की वजह, नीतीश कुमार बताया अच्छा प्रशासक

क्या अनुभवी राजनेताओं के सियासी जाल में उलझ गए हैं चिराग पासवान?

चिराग पासवान को लगा जोर का झटका, लोजपा के 208 नेता हुये जेडीयू में शामिल

चिराग पासवान को लगा जोर का झटका, लोजपा के 208 नेता हुये जेडीयू में शामिल

Leave a Reply