BSNL के सस्ते प्लान में अब 1 नहीं हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग भी

BSNL के सस्ते प्लान में अब 1 नहीं हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग भी

प्रेषित समय :11:49:22 AM / Sat, Jun 5th, 2021

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने दो प्रीपेड प्लान रिवाइज़ कर दिए हैं. कंपनी ने अपने 499 रुपये और 198 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है. बीएसएनएल का 499 रुपये वाला प्लान अब पहले से ज़्यादा डेटा के साथ आएगा, वहीं कंपनी का 198 रुपये वाला प्लान के बेनिफिट्स को कम कर दिया गया है.  BSNL ने अपने 499 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर दिया है, जिसके बाद इसमें पहले से ज़्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इन दोनों प्लान में क्या-क्या बदल गया है.

कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान में अब हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा है, जो कि पहले सिर्फ 1 GB डेटा मिलता था. साथ ही इसमें अब ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के बजाए 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा इसके बाकी बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इसमें पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है, साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा और BSNL ट्यूट और ज़िंग ऑफर किया जा रहा है.

BSNL के 198 रुपये वाले प्लान की डिटेल...

बीएसएनएल के 198 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को पहले से कम बेनिफिट्स दिए जाएंगे. ग्राहकों को इस प्लान में पहले  हर दिन 2GB डेटा दिया जाता था, जिसके लिए उन्हें 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं अब कंपनी ने इसकी वैधता घटा कर सिर्फ 50 दिन कर दी है. इसमें फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है, और रिवाइज़ करने के बाद इसमें से कॉलर ट्यून का फीचर हटा दिया गया है. बाकी इसमें पहली की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS जैसे फायदे मिलते रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जियो के 98 रुपये वाले नए रिचार्ज से बेहतर है BSNL का 97 रुपये वाला प्लान

एक साल बाद Jio ने फिर लॉन्च किया 98 रुपये वाला प्लान

Jio, Airtel और Vi के दमदार प्लान! कम कीमत में मिल रहे हैं दोगुना फायदे

Vi का 2,595 रुपये का प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

सस्ता रिचार्ज प्लान! सिर्फ 8 रुपये खर्च करके हर दिन मिलेगा 4GB डेटा

Leave a Reply