ब्रेड स्प्रिंग रोल

ब्रेड स्प्रिंग रोल

प्रेषित समय :12:24:57 PM / Sun, May 30th, 2021

आज हम आपके लिए ब्रे़ड स्प्रिंग रोल की रेसिपी लेकर आए हैं। इसमें आप अपनी मनपसंद सब्जियां मिला सकती है। साथ ही इसे बनाने में भी आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी....

सामग्री

ब्रेड पीस- 6

पत्ता गोभी- 1 कप (बारीक कटी)

गाजर- 1 कप (बारीक कटी)

शिमला मिर्च- 1 कप (बारीक कटी)

लहसुन - 2-3 (बारीक कटा)

लहसुन का पेस्ट- ½ चम्मच

प्याज- 1 कप (बारीक कटा)

पनीर- 2 बडे़ चम्मच (कद्दूकस किया)

नमक- स्वाद अनुसार

तेल- आवश्यकता अनुसार (फ्राई करने के लिए)

सोया सॉस- 1 छोटा चम्मच

विधि

. पैन में तेल गर्म करके लहसुन का पेस्ट भूनें।

. अब इसमें सब्जियां और पनीर डालकर पकाएं।

. अब इसमें नमक, लहसुन और सॉस डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।

. तैयार मिश्रण को बाउल में निकाल कर ठंडा कर लें।

. अब ब्रेड स्लाइस को किनारों से काट कर थोड़ा बेल लें।

. ब्रेड को थोड़ा गीला करके इसमें जरूरत अनुसार सब्जी का मिश्रण भरकर बंद कर दें।

. आप इसे किसी भी आकार में बना सकती है।

. अब इसे तेल में सुनहरा भूरा होने तक तल लें।

. तैयार ब्रेड स्प्रिंग रोल को सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झटपट बनायें स्वादिष्ट तवा पनीर

पनीर तंदूरी

बिना लहसुन-प्याज का पनीर बटर मसाला

पनीर तंदूरी

भरवां पनीर भिंडी

दही ब्रेड रोल

कैबेज रोल्स

स्विस रोल रेसिपी

Leave a Reply