रांची : एक ही ठेकेदार ने बनाए थे कांची नदी पुल और विधानसभा भवन, सीएम ने दिये जांच के आदेश

रांची : एक ही ठेकेदार ने बनाए थे कांची नदी पुल और विधानसभा भवन, सीएम ने दिये जांच के आदेश

प्रेषित समय :11:09:24 AM / Sat, May 29th, 2021

रांची. चक्रवाती तूफान YAAS की वजह से झारखंड की तमाम नदियां उफान पर थीं. इस दौरान कांची नदी पर करोड़ों की लागत से बना पुल पानी का दबाव झेल नहीं सका और गुरुवार को धंस गया. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है. हेमंत सोरेन ने साफ-साफ कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह पुल रांची के तमाड़-बुंडू इलाके में कांची नदी पर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बना था, लेकिन पुल के उद्घाटन के पहले ही धंस जाने की घटना ने सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में कांची नदी पर बने हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल ध्वस्त होने के मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. इस बात की जानकारी हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि 'इस मामले में मैंने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. मेरे सेवाकाल में भ्रष्टाचार और जनता के पैसों की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी कराएंगे जांचइससे पहले कांची पुल के धंसने की सूचना के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने विभागीय सचिव को टीम गठित कर जांच कराने को कहा है. आलम ने कहा कि इसके निर्माण में निश्चित रूप से खामियां रही होंगी और अब जांच में इसका खुलासा हो जाएगा. आपको बता दें कि यह पुल तीन साल पहले बनकर तैयार हो गया था. लेकिन इसके बाद अब तक हैंडओवर नहीं किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओडिशा-बंगाल में तबाही मचाने के बाद झारखंड पहुंचा 'यास' तूफान, बिहार के कई जिलों में भारी बारिश

चक्रवाती तूफान यास का कहर: ओडिशा में सड़कें टूटी, चेकपोस्ट हवा में उड़े, बंगाल, झारखंड में भारी बारिश

झारखंड से युवती का अपहरण कर मुम्बई ले जा रहे तीन बदमाशों को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा

झारखंड सरकार ने लिया नि:शुल्क कफन मुहैया कराने का फैसला, भाजपा ने बताया अपरिपक्वता की पराकाष्ठा

यास तूफान का असर: उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

झारखंड: दाह संस्कार घाटों और कब्रिस्तान में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से भारी आक्रोश

झारखंड के संथाल परगना में जंगली हाथी का उत्पात, 9 लोगों की ली जान, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Leave a Reply