ईंट ढोने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता को बनाया जाएगा कोच

ईंट ढोने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता को बनाया जाएगा कोच

प्रेषित समय :11:40:59 AM / Wed, May 26th, 2021

रांची. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के मैचों में अपना खम दिखने वाले फुटबॉल खिलाड़ी कोरोना में किक मारना भूल गये हैं. पेट की आग और घर की जिम्‍मेदारी के कारण कोई पत्‍तल बेच रहा है, कोई ईंट के भट्ठे में कुली की तरह ईंट ढो रहा है तो कोई खेतों में कुदाल चलाकर अपना पेट भर रहा है. हम बात कर रहे हैं झारखण्‍ड की प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़‍ियों की. हेमन्‍त सरकार की नई खेल नीति भी इनके काम नहीं आ पा रही है. पिछले लॉकडाउन में इनकी बदहाली जानने के बावजूद सरकार ने सीख नहीं ली. या कहें इन सितारों के लिए कोई मुकम्‍मल इंतजाम नहीं कर सकी. अंतर्राष्‍ट्रीय मैच में हिस्‍सा लेने के बावजूद इन्‍हें एक नौकरी तक नसीब नहीं हुई. धनबाद की संगीता सोरेन हो या धनबाद की ही आशा या और दूसरे नाम.

विदेशी मैदान में किक पर तालियां बटोरने वालों को इस दौर से गुजरना पड़े तो उनकी मन:स्थिति की कल्‍पना कर सकते हैं. पिछली बार दोना बनाते तस्‍वीर वायरल हुई थी तो मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन ने संज्ञान लिया था, दस हजार रुपये उसे भेज गये थे. इसबार ईंट भट्ठे में मजदूरी करते तस्‍वीर वायरल हुई तो राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ केंद्रीय खेल मंत्री आगे आये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड सरकार ने लिया नि:शुल्क कफन मुहैया कराने का फैसला, भाजपा ने बताया अपरिपक्वता की पराकाष्ठा

यास तूफान का असर: उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

झारखंड: दाह संस्कार घाटों और कब्रिस्तान में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से भारी आक्रोश

झारखंड के संथाल परगना में जंगली हाथी का उत्पात, 9 लोगों की ली जान, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

बिहार, बंगाल, झारखंड की 16 और ट्रेनें रद्द, जानें कौन कौन सी हैं ट्रेन शामिल

Leave a Reply