फलित सूत्र : नवम भाव में ग्रह हो तो क्या होगा

फलित सूत्र : नवम भाव में ग्रह हो तो क्या होगा

प्रेषित समय :19:41:27 PM / Fri, May 14th, 2021

सूर्य:- नवम मेे सूर्य शुभ नहीं माना जाता, क्योंकि यहां उस पर कारको भाव नाशाय का सिद्धांत लागू होता है, वह निष्ठुर, विद्वेशी, पितृ द्वेशी होगा, व्यावसायिक जीवन में मध्यम श्रेणी का होगा, जातक को संतान ,मित्र, धन, उत्तम् वाणी प्रदान करता है, जातक पुण्यात्मा व संतोषी होगा,

चन्द्र:- नवम मेे चन्द्र हो तो जातक माता पिता से प्रेम करता है, तीर्थयात्रा, धर्मशास्त्रों का अध्ययन, वैदिक अनुष्ठानों में भाग लेता है, यदि नवमेश केंद्र में हो तो जातक स्त्री प्रेम प्राप्त करेगा, भाग्यवान होगा व पितृ कर्म अनुष्ठान करेगा,

मंगल:- नवम स्थान गत मंगल व्यक्ति को निष्ठुर बनाता है, पशु पक्षियों के प्रति निर्दयता दिखाता है,
स्वराशि गत , उच्चस्थ या शुभदृष्ठ मंगल जातक को पुण्यात्मा, धर्मानुरागी बनाता है, जातक को सुयोग्य पुत्र प्राप्त होता है जो अपने पुत्र के नाम से विख्यात होता है

बुध:- नवम स्थान मेे बुध व्यक्ति को मूर्तिकार, आचार्य, शिक्षक, गणितज्ञ, व्यवसाई व लेखक बनाता है, व्यक्ति ज्ञानवान, सुशिक्षित, वाकशक्ति संपन्न, धार्मिक व अंतर्ज्ञानी होता हैं. 

गुरु:- नवम मेे गुरु व्यक्ति को ऐश्वर्य प्रदान करता है, व्यक्ति को लाभ, सूख, धन, ज्ञान, सम्मान, उच्च प्रतिष्ठा, विद्वानों की संगति तथा कुटुंब जनों व जीवन साथी से सौहार्द्र संबंध प्राप्त होते हैं, व्यक्ति धार्मिक, नेता, मंत्री तथा साधुपुरूष होगा, यह कुंभ लग्न के लिए अच्छा फल नहीं करता है. 

शुक्र:- नवम स्थान मेे शुक्र अत्यंत शुभ होता है, यह ईश्वर भक्ति व गुरु का आदर दर्शाता है, पत्नी व संतान से सुख प्राप्त करता है. 

शनि:- नवम गत शनि व्यक्ति को मूर्ख, निष्ठुर, अधर्मी व कामुक बनाता है, ऐसे व्यक्ति धर्म अथवा दया दान नहीं करते हैं, किन्तु शनि यदि बली व शुभ दृष्टि हो तो शनि व्यक्ति को वेदान्तिक ज्ञान प्रदान करता है तथा उसे उत्तम दैवज्ञ बनाता है. 

राहु:- नवम स्थान गत राहु सहज सुख व ज्ञान प्रदान करता है, परन्तु व्यक्ति के विचार भ्रमित हो सकते हैं, पिता से लाभ नहीं मिलेगा, कुदृष्ट राहु संतान अरिष्ट देता है. 

केतु:- नवम स्थान में स्थित केतु पिता व छोटे भाई बहनों के लिए अरिष्ट दायक है, शुभ दृष्ट केतु जातक को धर्मानुरागी बनाएगा तथा अन्य जातियों व धर्म के लोगों से धन व लाभ प्रदान करेगा, यह विदेश यात्राएं भी देगा,

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से मई 2021 का मासिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 8 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

प्रदीप द्विवेदीः मई 2021 का मासिक राशिफल...

Leave a Reply