एमपी के शहडोल में सफाई के दौरान कुआं धंसा, तीन लोग फंसे, बचाव कार्य जारी

एमपी के शहडोल में सफाई के दौरान कुआं धंसा, तीन लोग फंसे, बचाव कार्य जारी

प्रेषित समय :17:53:04 PM / Fri, May 14th, 2021

शहडोल. एमपी के शहडोल में सफाई के दौरान कुआं धंस गया.  इससे यहां काम कर रहे तीन लोग फंस गए.  सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं. 
ब्यौहारी थानाक्षेत्र के पपरेड़ी गांव में कुएं की सफाई करने के लिए तीन ग्रामीणों की कुआं धसकने से मौत की आशंका जताई जा रही है.  राहत और बचाव कार्य जारी है.  तीन जेसीबी लगाकर कुएं के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. 

पुलिस के अनुसार ब्यौहारी थानाक्षेत्र के पपरेड़ी गांव में राजेश के आंगन पर स्थित कुएं की सफाई के दौरान हादसा हुआ.  कुआं सफाई का काम राजेश के साथ रमेश सेन और एक अन्य युवक कर रहे थे.  ग्रामीणों ने बताया कि सफाई के दौरान कुआं अचानक धंस गया और उसमें तीनों लोग फंस गए.  ग्रामीणों ने सूचना प्रशासन को दी.  मौके पर ब्यौहारी एसडीएम, एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित अन्य अमला राहत और बचाव कार्य में लगा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इस जिले में युवक को घर में बंधक बनाकर की हत्या, दहशत फैलाने सड़क पर फेंकी लाश..!

एमपी में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज फ्री कराएगी सरकार..!

एमपी के सीएम ने कहा: जहां पर पाजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से ज्यादा है नहीं खुलेगा कर्फ्यू, जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित 48 जिलों में 17 के बाद भी नहीं मिलेगी राहत

Leave a Reply