देश में कोरोना में थोड़़ी कमी : पिछले 24 घंटे में कोविड से स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मरीजों से अधिक

देश में कोरोना में थोड़़ी कमी : पिछले 24 घंटे में कोविड से स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मरीजों से अधिक

प्रेषित समय :16:22:37 PM / Fri, May 14th, 2021

नयी दिल्ली.  भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या ने दैनिक नये मरीजों को पीछे छोड़ दिया है.  इससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.  पिछले चार दिनों में यह तीसरा मौका है, जब स्वस्थ होने वालों की संख्या कोविड-19 के दैनिक नये मरीजों से अधिक रही है. 
भारत में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 44 हजार 776 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक कोविड-19 को मात देने वालों की कुल संख्या दो करोड़ (दो करोड़ 79 हजार 599) से अधिक हो गई है.  देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन लाख 43 हजार144 नये मामले आए. 

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 42 हजार 582 नये मामले आए.  इसके बाद केरल में 39 हजार 955 और कर्नाटक में 35 हजार 297 नये मामले सामने आए.  मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के लिये 31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और सकल संक्रमण दर थोड़ा बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है.  हालांकि, दैनिक संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट आई है और यह 20.08 फीसदी हो गई है.  भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37 लाख चार हजार 893 है, जो देश के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है.  राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है.  मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 4000 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई. 

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से होने वाली नयी मौतों में दस राज्यों की 72.70 फीसदी हिस्सेदारी है.  पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 850 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई.  उसके बाद कर्नाटक में 344 लोगों की मृत्यु हुई.  मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के टीके की तकरीबन 18 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

17 मई से बंद हो जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2

दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना का कहर, 80 कर्मचारी पॉजिटिव

Leave a Reply