भारत में Sputnic V के एक टीके का दाम होगा 948 रुपये+5% GST, Dr Reddy ने शुरू किया इसका उपयोग

भारत में Sputnic V के एक टीके का दाम होगा 948 रुपये+5% GST, Dr Reddy ने शुरू किया इसका उपयोग

प्रेषित समय :13:24:01 PM / Fri, May 14th, 2021

नई दिल्‍ली. दवा कंपनी डॉ रेड्डीज ने शुक्रवार को कहा कि सीमित पायलट आधार पर कोविड वैक्सीन Sputnik V का सॉफ्ट लॉन्च किया है और वैक्सीन की पहली खुराक हैदराबाद में दी गई है.

स्पूतनिक वी वैक्सीन के इम्पोर्टेड डोज की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंची थी. कंपनी ने बताया कि सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी द्वारा 13 मई को नियामकीय मंजूरी प्रदान की गई.

कंपनी ने बताया कि आयातित स्पूतनिक वी वैक्सीन के एक डोज की कीमत भारत में 948 रुपये तय की गई है, इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय होगा. कंपनी ने कहा कि स्पूतनिक वी के स्थानीय निर्माण से इसकी कीमत में कमी आएगी.

आयातित डोज की अन्‍य खेप जल्द ही भारत पहुंचेगी. इसके अलावा भारतीय विनिर्माण भागीदारों द्वारा स्थानीय उत्पादन शुरू होने से इसकी आपूर्ति में आगे आने वाले महीनों में इजाफा होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्‍ली में 2 महीने तक मिलेगा मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्‍सी वालों को मिलेंगे 5 हजार

बीसीसीआई ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम को क्‍वारंटीन होने का दिया आदेश

दिल्‍ली में एंबुलेंस ने लिए 4Km के 10 हजार रुपये, IPS ने शेयर की रसीद

दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू, केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्‍ली लगातार तीसरे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी- रिपोर्ट

दिल्‍ली हिंसा में अब तक 15 FIR दर्ज, पंजाब के गैंगस्‍टर लक्खा का आया नाम

Leave a Reply