बंगाल विधानसभा से भाजपा के दो एमएलए का इस्तीफा, इस कारण लिया बड़ा फैसला

बंगाल विधानसभा से भाजपा के दो एमएलए का इस्तीफा, इस कारण लिया बड़ा फैसला

प्रेषित समय :18:07:14 PM / Wed, May 12th, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी ने 77 सीटें जीती. अब, उसकी कुल सीटों की संख्या घटकर 75 हो गई है. दरअसल, सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा चुकी है. इसी बीच ऐसी खबरें आई हैं कि बीजेपी के दो नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया है. शांतिपुर के जगन्नाथ सरकार और दिनहाटा सीट के बीजेपी विधायक निसिथ प्रमाणिक के विधायक पद छोडऩे की खबर आई है. दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को इस्तीफा सौंप दिया है. दोनों को सांसद के रूप में काम करने का निर्देश मिला है. जिसके बाद दोनों विधायकों ने अपना पद छोडऩे का फैसला लिया है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में पांच सीटें होंगी खाली

जगन्नाथ सरकार और निसिथ प्रमाणिक की बात करें तो दोनों ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. जगन्नाथ सरकार ने राणाघाट और निसिथ प्रमाणिक ने कूच बिहार की लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. बीजेपी के इन दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल पांच सीटें खाली हो गई हैं. जबकि, जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर एक-एक प्रत्याशियों की कोरोना से मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था. अब, इन सीटों पर 16 मई को वोटिंग होगी. वहीं, उत्तर 24 परगना के खारदा से चुनाव जीते टीएमसी के काजल सिन्हा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. इस कारण सदन में पांच सीटें खाली हो जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव आयोग की अब बंगाल में सख्ती, शाम 7 बजे के बाद प्रचार नहीं, राजनीतिक दलों को कोरोना नियमों के पालन का आदेश

नेपाल में फिर गहराया राजनीतिक संकट, चार मंत्रियों से छीनी गई संसद की सदस्यता

पंजाब: 30 अप्रैल तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध, सभी शिक्षण संस्थान बंद

Leave a Reply