नकली रेमडेसिवीर बेचने वाले सिटी हॉस्पिटल के संचालक मोखा का केस नहीं लड़ेंगे जिला अधिवक्ता संघ के वकील

नकली रेमडेसिवीर बेचने वाले सिटी हॉस्पिटल के संचालक मोखा का केस नहीं लड़ेंगे जिला अधिवक्ता संघ के वकील

प्रेषित समय :11:10:40 AM / Tue, May 11th, 2021

जबलपुर. शहर में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने के बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं चल पाया है.

इस बीच जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ के सेक्रेटरी राजेश तिवारी ने घोषणा की है कि हमने निर्णय लिया है कि सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा का केस अधिवक्ता संघ का कोई भी वकील अदालत में नहीं लड़ेगा।

गौरतलब है कि शहर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसी अनुपात में निजी अस्पताल संचालक उसका फायदा उठा रहे हैं। नकली रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा 7 मई को दवा व्यवसायी सपन जैन को गिरफ्तार कर ले जाने के बाद जबलपुर पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि सिटी हॉस्पिटल का संचालक सरबजीत मोखा ने अपने अस्पताल में करीब 500 नकली रेमडेसीवीर इंजेक्शन मरीजों को लगवाए है.

इसके बाद जबलपुर पुलिस ने सरबजीत सिंह मोखा सहित तीन लोगों पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए सिटी अस्पताल के मैनेजर देवेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मोखा बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया था और अब फरार बताया जा रहा है. जबकि तीसरे आरोपी सपन जैन गुजरात पुलिस की गिरफ्त में है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना पाजिविट मरीज के घर लाखों रुपए की चोरी..!

एमपी के जबलपुर में आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 22 हजार रुपए में बेच रहे थे एक सिलेंडर, पुलिस की दबिश में खुलासा

एमपी के शिवपुरी में टोना-टोटका कर भगा रहे थे कोरोना, पुलिस पहुंची तो कर दिया पथराव

कोरोना संक्रमण के बाद अब एमपी में ब्लैक फंगस का खतरा, भोपाल-इंदौर में मिले कई मरीज

सागर के डाक्टर सत्येन्द्र मिश्रा ने जीती कोरोना से जंग, हैदराबाद से स्वस्थ होकर लौटे, अब जबलपुर में होगा इलाज

Leave a Reply