DRG जवानों ने 5 नक्सली स्मारक किए ध्वस्त, बीजापुर में भी 3 गिराए

DRG जवानों ने 5 नक्सली स्मारक किए ध्वस्त, बीजापुर में भी 3 गिराए

प्रेषित समय :13:28:04 PM / Mon, May 10th, 2021

रांची. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा में DRG जवानों ने 5 नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिए। इनमें दंतेवाड़ा में एक स्मारक 8 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली का भी था। पुलिस का दावा है कि जिले में अब एक भी नक्सली स्मारक नहीं बचा है। वहीं बीजापुर में भी जवानों ने 3 नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है। दोनों जिलों के पुलिस अफसरों ने इसकी पुष्टि की है।

DRG के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान सूचना मिली कि बुरगुम गांव में कुछ माह पहले ही नक्सलियों ने स्मारक बनाया है। इसके बाद जवानों ने दोनों स्मारक तोड़ दिए। SP डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि इनामी महिला नक्सली विज्जे 2017 में बुरगुम में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई थी। वहीं अनिल को सुकमा के बुरकापाल में जवानों ने मुठभेड़ में ढेर किया था।

बड़े नक्सलियों की मौत के बाद उनकी याद में नक्सली गांवों में स्मारक बनाते हैं। जिले के गुमियापाल, हिरोली, बुरगुम, नीलावाया, पोटाली इलाके में सबसे ज्यादा स्मारक बने थे।

बड़े नक्सलियों की मौत के बाद उनकी याद में नक्सली गांवों में स्मारक बनाते हैं। जिले के गुमियापाल, हिरोली, बुरगुम, नीलावाया, पोटाली इलाके में सबसे ज्यादा स्मारक बने थे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान होगी शराब की होम डिलीवरी, सरकार ने जारी किया एप

छत्तीसगढ़ में महुआ शराब में होम्योपैथिक कफ सिरप मिलाकर पीने से एक ही परिवार के 8 युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण में आरक्षण, राज्य सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका

देश में कोरोना मामलों में आयी कमी, मृत्यु दर भी घटी, एमपी, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में सुधार : स्वास्थ्य मंत्रालय

Leave a Reply