रेलकर्मचारियों को केन्द्रिय कर्मचारी हित निधि समिति से मिलेगी सहायता, 35 लाख मंजूर

रेलकर्मचारियों को केन्द्रिय कर्मचारी हित निधि समिति से मिलेगी सहायता, 35 लाख मंजूर

प्रेषित समय :21:05:57 PM / Tue, May 4th, 2021

कोटा/जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को पत्र लिखकर तथा फोन पर वार्ता कर केन्द्रिय कर्मचारी हित निधि समिति के फंड को इस कोरोना महामारी से जूझ रहे रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों के इलाज, उपचार हेतु आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत किये जाये. तथा तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर, भोपाल व दोनो कारखानों कोटा व भोपाल साथ ही महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मचारियों के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जाये. जिससे रेलकर्मचारी अपना व अपने परिवारजनों के इलाज के लिये आर्थिक परेशानी से नहीं जुझना पड़ेगा. जिसके बाद इस फंंड से 35 लाखरुपए मंजूर किये गये हैं.

श्री गालव ने बताया कि वेस्ट सेन्टल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की जायज मांग को मानते हुये प्रमुख मुख्य कामिक अधिकारी ने आदेश जारी करते हुये तीनों मंडलों कोटा जबलपुर व भोपाल के लिये 10-10  लाख रुपए तथा दोनों कारखाना कोटा व भोपाल हेतु 2-2 लाख रुपए तथा महाप्रबंधक कार्यालय हेतु 1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. कल (बुधवार 5 मई) यह राशि तीनों मंडलों के स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति को स्थानान्तरित कर दी जायेगी. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति स्थानीय स्तर पर समीक्षा कर इसका वितरण करने की कार्यवाही करेगी. इसके अन्तर्गत जो रेलकर्मचारी व उनके परिवारजन कोरोना पोजिटिव आते है उसके लिये अलग से फंड की व्यवस्था है. साथ ही कोरोना के लक्षण पाये जाने वाले रेलकर्मचारियों के लिये फंड की व्यवस्था है.  श्री गालव ने बताया कि इससे कोरोना महामारी से जूझ रहे रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता मिल सकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में कूड़ा गाड़ी के जरिए सांप्रदायिक ऑडियो चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

पमरे के कोटा में अंडरब्रिज के पास खुदाई के दौरान हादसा, 4 मजदूर दबे, 1 की मौत

राजस्थान के कोटा में पोते को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बुजुर्ग दंपति ट्रेन के सामने कूदे, मौत

Leave a Reply