Android 12 में आएगा नया नोटिफिकेशन लेआउट

Android 12 में आएगा नया नोटिफिकेशन लेआउट

प्रेषित समय :10:35:09 AM / Tue, Apr 27th, 2021

गूगल मोबाइल प्लैटफार्म एंड्रायड के 12 वर्जन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. अभी तक गूगल ने इस वर्जन के 2 प्रीव्यू लॉन्च किया है और ऐसा माना जा रहा है जल्दी ही तीसरा प्रीव्यू वर्जन मार्केट में लॉन्च होने वाला है. गूगल प्रिव्यू वर्जन यूज़र्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव की बारीकियों को समझने के लिए लॉन्च कर रहा ह, जिसके बाद गूगल ऑफिशियली इस वर्जन को लॉन्च कर सकेगा. इस नए वर्जन के डिटेल्स का खुलासा कई स्रोतों ने की है जिससे हमें अंदाजा लग सके कि नए वर्जन में क्या क्या महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है. एंड्राइड 12 में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव नोटिफिकेशन को लेआउट में हुआ है. अब यह पहले से और ज्यादा स्पष्ट दिखाई देगा, क्योंकि अब ये आपके स्क्रीन के स्पेस को बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकेगा.

अब ये नोटिफिकेशन काउंट्स को बॉटम राइट कार्नर पर दिखाने के बजाय, नोटिफिकेशन काउंट को एक्सपेंशन एरो के राइट में दिखायेगा, जिसे हम टैप कर नोटिफिकेशन को एक्सपैंड करते है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात है कि यह केवल डेवलपर प्रिव्यू है और ऑफिशियली लॉन्च में इस वर्जन की डिज़ाइन में बदलाव हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Sony ने भारत में लॉन्च की ब्राविया एक्स80जे गूगल टीवी सीरीज

गूगल को ऑरेकल के साथ कॉपीराइट विवाद में मिली जीत, जानिए क्या है मामला

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क थीम फीचर

गूगल मैप्स में शामिल होगा नया फीचर अब गुमनाम सड़कों की जानकारी दे सकेंगे आप

Leave a Reply