पर्यटक अब 15 मई तक नहीं कर सकेंगे ताजमहल का दीदार

पर्यटक अब 15 मई तक नहीं कर सकेंगे ताजमहल का दीदार

प्रेषित समय :11:13:40 AM / Thu, Apr 22nd, 2021

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते रोजाना मरीजों की सख्या में इजाफा हो रहा है। अब पर्यटन पर भी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का असर दिखने लगा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने देश के सभी स्मारकों, संग्रहालयों और संरक्षित स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

अब आप ताजमहल समेत सभी स्मारकों का दीदार 15 मई तक नहीं कर सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार, 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय 15 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। वहीं, सोमनाथ मंदिर और पूरी जगन्नाथ मंदिर में रोजाना पूजा होगी, लेकिन श्रृधालुओं को मंदिर में आने की अनुमति नहीं होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली के लाल किले किले को मृत कौए में एवियन इन्फ्लुएंजा पाए जाने के चलते इस साल 19 जनवरी को बंद कर दिया गया था। उस समय से लाल किला बंद है। अब लाल किला भी 15 मई तक बंद रहेगा। देश की राजधानी दिल्ली में 170 ऐतिहासिक स्थल हैं। इनमें कुतुबमीनार, हूमांयू का मकबरा और लाल किला प्रमुख हैं। इन जगहों पर पर्यटक अधिक आते हैं। ऐसा माना जाता है कि तकरीबन दस हजार पर्यटक रोजाना आते हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना काल में भी अब हज यात्रा कर सकेंगे जायरीन, इन लोगों को मिली रियायत

रेलवे ने यात्रियों को किया आगाह, कहा- यात्रा करने में यह सावधानी बरतें, यह यात्री न करें सफर

धार्मिक यात्रा पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो एक बार पीपलकोटी जरूर जाएं

IRCTC का खास ऑफर, 12 दिन में करें 4 धाम की यात्रा

फ्री यात्रा पास का लाभ न लेने वाले रेल कर्मियों को मिलेगी नकद राशि, यह है कारण

21 मार्च से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया श्रीनगर का बादामवाड़ी गार्डन

Leave a Reply