शनिदेव की पत्नियों का नाम लेने से दुखों का नाश होता

शनिदेव की पत्नियों का नाम लेने से दुखों का नाश होता

प्रेषित समय :21:15:10 PM / Wed, Apr 21st, 2021

ज्योतिष  में शनिदेव को न्याय करने वाला देवता माना गया है. मनुष्य अपने जीवन में जो  भी अच्छे या बुरे काम करता है, उसका फल उसे शनिदेव ही देते हैं. जब किसी  व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती व ढय्या का प्रभाव होता है तो उस समय वह शनि  से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शनि देव की पत्नियों के नाम के जप की सलाह दी जाती हैं.

शनिदेव के आठ पत्नियां है. जिनके नाम का जप शनिवार को इस प्रकार करना चाहिए –

ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिया.

 कंटकी कलही चाऽथ तुरंगी महिषी अजा..

 शनेर्नामानि पत्नीनामेतानि संजपन‍् पुमान्.

 दुःखानि नाशयेन्नित्यं सौभाग्यमेधते सुखम..

शनिदेव की पत्नियों के नाम ............

ध्वजिनी

धामिनी

कंकाली

कलहप्रिया

कंटकी

तुरंगी

महिषी

अजा

इस तरह शनिदेव की पत्नियों का नाम लेने से दुखों का नाश होता है और सौभाग्य बढ़ता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने लकी चार्म्स की वर्षा की

लव-मैरिज कर युवती का धर्मान्तरण कराया, घूमने की जिद पर कर दी हत्या..!

इलाहाबाद विवि की वीसी की अजान से नींद में खलल, शिकायत पर मुस्लिम धर्मगुरु का पलटवार, कहा- तो सुबह होने वाला कीर्तन भी गलत

Leave a Reply