महाराष्ट्र में अब नहीं होगी 10वीं की परीक्षाएं, 12वीं के एक्जाम की तारीख बाद में होगी घोषित

महाराष्ट्र में अब नहीं होगी 10वीं की परीक्षाएं, 12वीं के एक्जाम की तारीख बाद में होगी घोषित

प्रेषित समय :19:40:51 PM / Tue, Apr 20th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र में बिगड़े हालात के बीच स्टेट बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं. इसके साथ ही सरकार ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की हैं. 12वीं की परीक्षाएं कराई जाएँगी. महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 10वीं की परीक्षाओं पर ये फैसला लिया गया है.

ये फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में लॉकडाउन को लेकर हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक में सभी मंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर राय दी. ज्यादातर मंत्री संपूर्ण लाकडाउन लगाने के पक्ष में थे. बैठक के बाद बाहर आए कैबिनेट मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि संपूर्ण लाकडाउन लग सकता है और इसकी गाइड लाइन तैयार कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ऐलान कर सकते हैं. जीतेंद्र आव्हाड ने कहा कि लॉकडाउन का निर्णय हुआ है. राज्य में सख्त लॉकडाउन लगेगा. आज गाइड लाइन तैयार होगी. बस-ट्रेन बंद नहीं होंगी. किसी को आने जाने की तक़लीफ नहीं होगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच, महाराष्ट्र और दिल्ली से मांग

अभिमनोजः महाराष्ट्र में इतने कोरोना केस, चुनावी राज्यों में क्यों नहीं?

कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र, यह कहा

Leave a Reply