बॉम्बे हाईकोर्ट का केंद्र को नोटिस, कहा- देश के 40% कोरोना केस महाराष्ट्र में तो उसे उतने ही इंजेक्शन मिलने का अधिकार

बॉम्बे हाईकोर्ट का केंद्र को नोटिस, कहा- देश के 40% कोरोना केस महाराष्ट्र में तो उसे उतने ही इंजेक्शन मिलने का अधिकार

प्रेषित समय :14:59:52 PM / Mon, Apr 19th, 2021

नागपुर। महाराष्ट्र में रेमडेसिविर की कमी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने नोटिस लिया है। कोर्ट की नागपुर बेंच ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि राज्यों को रेमडेसिविर इंजेक्शन किस आधार पर बांटा जा रहा है? कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र में देश के 40 फीसदी कोरोना मरीज हैं तो उन्हें रेमडेसिविर भी उसी हिसाब से दिए जाने चाहिए।

हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि जिलों को मनमाने तरीके से रेमडेसिविर का बंटवारा किया जा रहा है। कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 13 अप्रैल और 18 अप्रैल को नागपुर में रेमडेसिविर की एक भी वायल (शीशी) क्यों नहीं भेजा गया?

सरकारें कंपिनयों को निर्देश दे सकती हैं

कोर्ट ने कहा कि हमने एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) के जॉइंट डायरेक्टर के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर एक समिति है, जो जिलों के लिए वायल की संख्या तय करती है। 7 कंपनियां देश में रेमेडेसिविर सप्लाई कर रही हैं। स्थिति को देखते हुए कंपनियां को उन शहरों को ज्यादा रेमडेसिविर देना चाहिए, जहां कोरोना मरीज ज्यादा हैं। नागपुर ऐसे शहरों में शामिल है। इसके लिए सरकारें उन्हें निर्देश दे सकती हैं।

प्रदेश में हर तीन मिनट में एक मरीज दम तोड़ रहा

महाराष्ट्र में हर घंटे करीब 2,859 लोग संक्रमित हो रहे हैं और हर तीन मिनट पर एक मरीज दम तोड़ रहा है। मृतकों की कुल संख्या भी 60 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां 503 लोगों की मौत हुई है। दुनिया के 209 देशों से ज्यादा मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में हुई हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच, महाराष्ट्र और दिल्ली से मांग

महाराष्ट्र से भेजे गये 50 प्रतिशत सैंपल्स की जीनोम जांच में मिला कोरोना का अत्यधिक संक्रामक इंडियन वेरिएंट

महाराष्ट्र के नासिक में बांध पर जन्मदिन मनाने गए चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में पॉवरलूम फैक्टरी की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, चार घायल

महाराष्ट्र-गुजरात के ठगों ने जबलपुर के व्यापारी को नकली सोने के बिस्किट देकर ठगे 14.60 लाख रुपए, गिरफ्तार

महाराष्ट्र : पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सीबीआई के सामने पेश हुए, परमबीर सिंह ने लगाए थे वसूली के आरोप

महाराष्ट्र में कल रात से अगले 15 दिनों तक धारा 144 लागू, कहीं भी आने-जाने पर भी लगी रोक

अभिमनोजः महाराष्ट्र में इतने कोरोना केस, चुनावी राज्यों में क्यों नहीं?

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा निर्णय: चुनावी राज्यों में आखिर क्यों नहीं बढ़ रहे कोरोना मामले, स्टडी करने का निर्देश

Leave a Reply