एसेंशियल सर्विसेज के लिये मुंबई में लागू होगा कलर कोड सिस्टम, वाहनों में लगाये जायेंगे स्टीकर

एसेंशियल सर्विसेज के लिये मुंबई में लागू होगा कलर कोड सिस्टम, वाहनों में लगाये जायेंगे स्टीकर

प्रेषित समय :12:43:39 PM / Sun, Apr 18th, 2021

मुंबई. मुंबई शहर में जारी कर्फ्यू के दौरान भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और यहां अभी भी ट्रैफिक के हालात सामान्य नहीं हैं. एसेंशियल सर्विसेज के नाम पर भारी संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी से निपटने के लिए मुंबई पुलिस ने आज शाम से कलर कोड सिस्टम लागू करने का फैसला किया है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुंबई में लोग मान नहीं रहे हैं और इसके चलते आज से नाकाबंदी की जाएगी. नाकाबंदी लगाने पर कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो जाएगा. इसमें एसेंशियल सर्विसेज के लोग न फंसें, इसके लिए कलर कोड सिस्टम लागू करेंगे. लोगों को अपनी सर्विस के हिसाब से गाड़ी में लाल, हरा और पीला रंग का स्टीकर लगाना होगा.

मुंबई पुलिस के अनुसार लाल रंग का स्टीकर मेडिकल फील्ड के लोगों के लिये, हरे रंग का स्टीकर ग्रॉसरी, सब्जी, फल, फ्रूट आदि के लिये तथा पीले रंग का स्टीकर मीडिया, बीएमसी, पुलिस, सफाई वालों की पहचान के लिये होगा.

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने ये भी जानकारी दी कि शहर में नाकेबंदी के वक्त रोका नहीं जाएगा. अगर कोई गलत फायदा उठाते पाया गया, तो उनके खिलाफ मुंबई पुलिस 420 का मामला दर्ज करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के नासिक में बांध पर जन्मदिन मनाने गए चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में पॉवरलूम फैक्टरी की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, चार घायल

महाराष्ट्र-गुजरात के ठगों ने जबलपुर के व्यापारी को नकली सोने के बिस्किट देकर ठगे 14.60 लाख रुपए, गिरफ्तार

महाराष्ट्र : पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सीबीआई के सामने पेश हुए, परमबीर सिंह ने लगाए थे वसूली के आरोप

महाराष्ट्र में कल रात से अगले 15 दिनों तक धारा 144 लागू, कहीं भी आने-जाने पर भी लगी रोक

अभिमनोजः महाराष्ट्र में इतने कोरोना केस, चुनावी राज्यों में क्यों नहीं?

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा निर्णय: चुनावी राज्यों में आखिर क्यों नहीं बढ़ रहे कोरोना मामले, स्टडी करने का निर्देश

कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र, यह कहा

महाराष्ट्र : शादी के बाद वर्जनिटी टेस्ट में फेल हुई दो बहनें, पति ने दिया तलाक, घर से निकाला

Leave a Reply