भारतीय तटरक्षक दल ने अरब सागर से पकड़ी पाकिस्तानी बोट, 8 पाकिस्तानियों से 30 किलो हेरोइन बरामद

भारतीय तटरक्षक दल ने अरब सागर से पकड़ी पाकिस्तानी बोट, 8 पाकिस्तानियों से 30 किलो हेरोइन बरामद

प्रेषित समय :11:51:55 AM / Thu, Apr 15th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय तटरक्षक दल और गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते ने अरब सागर से लगी भारतीय समुद्री सीमा के अंदर एक बोट को पकड़ी है. जिसमें 8 पाकिस्तानी सवार थे, तटरक्षक दल और आतंकवाद रोधी दस्ते को 8 पाकिस्तानियों से 30 किलो हेरोइन भी बरामद हुई है.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कच्छ जिले के जाखू समुद्री तट के पास बोट को पकड़ा गया है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने थोड़ी देर पहले ही पकड़े गए पाकिस्तानियों और हेरोइन के बारे में जानकारी दी है.

आईसीजी ने ट्विटर पर कहा कि आईसीजी ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में आज भारतीय समुद्री क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के समीप जखाऊ तट से पाकिस्तानी नौका पाकिस्तानी फिशिंग बोट पकड़ी. इसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे और 30 किग्रा हेरोइन रखी हुई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जज बोले- कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल रहे, दवा नहीं है, सब कुछ भगवान भरोसे

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का ट्विटर अकाउंट हैक!

अभिमनोजः गुजरात में बेखौफ कोरोना, बेपरवाह गुजरात के नेता?

Leave a Reply