चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस

चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस

प्रेषित समय :08:07:09 AM / Tue, Apr 13th, 2021

नई दिल्ली. चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला है. गनबाला रडार स्टेशन पर चीन ने इंटरनेट सर्विस शुरू की है. भारत के लिए ये खबर इसलिए अहम है क्योंकि गनबाला राडार स्टेशन भारत और भूटान की सीमा से सटा हुआ है.

चीन की सेना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस टावर की समुद्र ऊंचाई 5374 मीटर है और दुनिया का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बना मैनुअली काम करने वाला रडार स्टेशन है. यह रडार भारत-भूटान सीमा पर तिब्बत के नगार्जे काउंटी इलाके में स्थित है.

चीनी सेना की वेबसाइट के मुताबिक अपने सैनिकों को 5त्र सेवा देने के लिए चीन ने पिछले साल गनबाला में प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर इस स्टेशन का काम शुरू किया था. वेबसाइट में बताया गया है कि इस सेवा के शुरू होने के बाद सैनिक को पहाड़ों पर बोरिंग लाइफ के बीच समाज से जुड़े रह सकेंगे. चीन ने इस सेवा को बॉर्डर एरिया में तैनात जवानों की ट्रेनिंग को और बेहतर के मकसद से लॉन्च किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन भरोसे के लायक नहीं, इसलिये ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका को साथ आना पड़ा: रिपोर्ट

भारत-चीन कमांडर स्तरीय वार्ता: गतिरोध वाले हिस्सों से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर जोर

ताइवान की चीन को दो टूक: अगर युद्ध होता है तो अंतिम दिन तक लडेंगे

भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन से भी ज्यादा होगी, आईएमएफ का 12.5 फीसदी उछाल का अनुमान

पाकिस्तान ने जारी की 50 हजार टन चीनी आयात के लिये वैश्विक निविदा, ब्लैक लिस्ट में है भारत

चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में है टूटे रिश्तों का संग्रहालय

चीन के समुद्र में मछली पकडऩे वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

पाकिस्तान में फिर फूटा महंगाई बम, रमजान में चीनी के दाम 100 रुपए किलो के पार

Leave a Reply