रियलमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन की पहली सेल आज

रियलमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन की पहली सेल आज

प्रेषित समय :09:20:05 AM / Tue, Apr 13th, 2021

नई दिल्ली. रियलमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C20 की आज पहली सेल है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी. 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,799 रुपये है. पहली सेल में इस फोन को कई आकर्षक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा होगा.

फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 1,134 रुपए प्रतिमाह से हो रही है. फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर आपको 6,250 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है.

फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. 2जीबी LPDDR4x रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. फटॉग्रफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन की खासियत है कि यह रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आता है. ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट करने रियलमी C20 में ओएस के तौर पर ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है.  कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नोकिया ने ग्लोबली लांच किये 6 नये स्मार्टफोन

Realme ने भारत में लांच किये बजट रेंज में तीन नये स्मार्टफोन

क्वाड रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन

सैमसंग आज लांच करेगी अपनी एफ सीरीज के नये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 स्मार्टफोन 5 अप्रैल को होंगे लॉन्च

शाओमी ने लांच किये 12जीबी रैम से लैस तीन नये स्मार्टफोन

वीवो ने भारत में लांच किये तीन नये स्मार्टफोन

Leave a Reply