हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाइउन,गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान

हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाइउन,गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान

प्रेषित समय :19:21:58 PM / Tue, Apr 13th, 2021

चंडीगढ़. हरियाणा में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है. विज ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. वो लोग यहीं रहें क्योंकि हम कोई लॉकडाउन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देकर सरकार की बातों को सुनें.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया है नाइट कर्फ्यू

विज ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इससे सरकार की मनशा साफ है कि किसी को कोई नुकसान न हो और महामारी को भी रोका जा सके. इसलिए नाइट कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की छूट किसी की नहीं दी जाएगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों की ही बाहर जाने की अनुमति मिलेगी.

हरियाणा में नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव के दौरान 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जाएगी. अप्रैल में हरियाणा में 35 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा : मंत्री अनिल विज ने कृषि मंत्री तोमर को लिखा पत्र, प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ फिर से शुरू करें वार्ता

अभिमनोजः पंजाब-हरियाणा में गैर-भाजपाइयों को सियासी फयादा होगा! पर किसे?

हरियाणा: पुलिस और किसानों में झड़प के बीच रोहतक में उतरा सीएम का हेलिकॉप्टर, लाठीचार्ज हुआ तो बरसाए पत्थर

हरियाणा सरकार का फैसला: पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले हर छात्र का बनाया जायेगा पासपोर्ट

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हुए किसानों के गुस्से का शिकार हेलिकॉप्टर में सिरसा से बाहर निकाला

अब दिल्ली के बाद हरियाणा में भी सार्वजनिक तौर पर नहीं मनेगी होली, कोरोना से निपटने निर्णय

Leave a Reply