छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर

प्रेषित समय :15:10:46 PM / Tue, Apr 13th, 2021

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में कुछ नक्सली ढेर हो गए है. मरने वालो में नक्सली वेट्टी हूंगा भी शामिल है. हूंगा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का मिलिशिया कमांडर था. हूंगा के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था.

हूंका का मारा जाना बड़ी सफलता

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक ये मुठभेड़ कटेकल्याण थाने की सीमा क्षेत्र में गादाम और जंगमपाल गांव के बीच एक जंगल में हुई थी. दोपहर के वक्त जब जिला रिजर्व गार्ड की टीम नक्सर रोधी अभियान पर थी, उसी वक्त नक्सलियों के एक दल से उसका सामना हुआ. पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इसी मुठभेड़ में हूंका मारा गया.  पुलिस को  मौके से एक 8 एमएम की पिस्टल,  2 किलोग्राम ढ्ढश्वष्ठ , एक देसी बंदूक व बहुत सारा नक्सली साहित्य मिला है. पुलिस का कहना है कि वेट्टी हूंका नक्सलियों के प्रमुख कमांडरों में से एक था और उसका मारा जाना पुलिस के लिए बेहद अहम् है.

3 अप्रैल को नक्सलियों के हमले में 22 जवान हुए थे शहीद

पुलिस को मिली ये सफलता इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कुछ ही दिन पहले 3 अप्रैल नक्सलियों के हमले में कई सुरक्षा बल और पुलिस के कई जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने कोबरा कमांडो यूनिट के एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को अगवा भी कर लिया था, हालांकि बाद में इस जवान को रिहा कर दिया गया. इस हमले में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के 22 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज केस किया रद्द

कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र, यह कहा

एमपी-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, धरती कांपी, हड़कम्प

छत्तीसगढ़: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, बढ़े कोरोना के नए मामले

कोरोना का असर: 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच नहीं चलेंगी बसें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की डिमांड- कमांडो राकेश सिंह उनके पास, छोडऩे के लिए रखी ये शर्त

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में नक्सलियों ने बिछा रखे हैं लैंड माइंस, संकट में दर्जनों गांव के लोग

राहुल गांधी का आरोप - छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की योजना सही ढंग से नहीं बनाई गई

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के लिये रवाना, घटना स्थल का भी करेंगे दौरा

Leave a Reply