रामबाण औषधि है नारियल पानी....

रामबाण औषधि है नारियल पानी....

प्रेषित समय :20:54:21 PM / Mon, Apr 12th, 2021

चेतन चौहान. फलों में कच्चे पानीदार नारियल बेहद स्वादिष्ट फल के रूप में उपलब्ध हैं. कच्चे नारियल हर मौसम में उपलब्ध रहते हैं. कच्चे नारियल के सेवन से जहां हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वहीं नारियल में प्रदाहरोधक क्षमता भी होती है. नारियल का पानी तो बीमार व्यक्ति के लिए रामबाण औषधि तुल्य है.

नारियल में ‘जिंक‘ भरपूर मात्रा में पाया जाता है. शारीरिक बीमारियों में नारियल का उपयोग शुरू से ही किया जाता रहा है लेकिन कुछ ऐसी भी बीमारियां हैं जिनमें नारियल का पानी जानलेवा रोगों से भी बचाता है. नारियल का फल, पानी,  तेल तथा गरी, सभी कुछ उपयोग में लायी जा सकती है.

उदाहरण के तौर पर कुछ रोगों में आप रोगी को नारियल का पानी पिलाकर ही ठीक कर सकते हैं व डॉक्टरों के पास चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. तो कीजिये उपयोग नारियल के पानी का विभिन्न रोगों में.

* यकृत, गुर्दे के रोग, उल्टी, दस्त, पेचिश, अल्सर, गैस, जलन व दिल के रोगों में रोगी को रोज एक कच्चे नारियल का पानी पिलायें.
* नारियल के पानी में खीरे का रस व दो चार नींबू के रस की बूदें मिलाकर सुबह-शाम चेहरे पर लगाने से झाईयां, दाग-धब्बे मिट जाते हैं.
* पेशाब में जलन होने पर सूखा धनिया पीस कर गुड़ के साथ नारियल पानी में मिलाकर तीन दिन तक लें, शीघ्र आराम मिल जायेगा.
* पेडू का दर्द, मल में आंव व खून आना व कमजोरी महसूस करने पर, प्रातः नारियल का एक गिलास पानी पियें.
* नींद न आती हो तो प्रतिदिन रात में भोजन के बाद आधा गिलास नारियल का पानी ठंडा कर हफ्ते भर पियें. खूब नींद आयेगी.
* महिलाओं को मासिक स्राव यदि अनियमित होता हो तो पन्द्रह दिन तक कच्चा नारियल व इसका पानी सेवन करना चाहिए.
* बीमार व्यक्ति को ग्लूकोज न देकर नारियल का पानी पिलायें.
* पोलियो के रोगी बच्चों को रोज एक महीना भर नारियल का पानी पिलाने व इसके तेल की मालिश करने पर लाभ होता है.
* थकान, कमजोरी व नाड़ी की तकलीफों में नारियल का पानी पीने से फौरन शक्ति व स्फूर्ति मिलती है क्योंकि इसमें जिंक तत्व भरपूर होता है.
* गर्भवती महिलाएं, सुन्दर, गोरे व स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए कुछ माह तक रोज एक नारियल का पानी व मलाईदार नारियल का प्रयोग करें.
* नवजात शिशुओं को मां के दूध के साथ-साथ नारियल का पानी पिलाने से उसके पेट में कब्ज व गैस नहीं बनती है.
* पेट में तेज दर्द हो तो सौंफ का अर्क नारियल के पानी में मिलाकर पीने से शीघ्र राहत मिलती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी 7 विकेट से मात

सीएसके ने दिल्ली को 189 रन का दिया टारगेट, रैना की फिफ्टी, कोहली और रोहित की बराबरी की

आईपीएल: 7 रन पर चेन्नई ने दो ओवर में 2 विकेट गंवाए, दिल्ली केपिटल ने टास जीतकर फील्डिंग चुनी

दिल्लीवासियों को ऐसे लगेगा झटका, अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन से किया इनकार

नई दिल्ली एम्स के 20 डाक्टर कोरोना पाजिटिव..!

देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, दिल्ली में लोगों को परेशान करेगी लू

दिल्ली एम्स प्रबंधन का निर्णय: 10 अप्रैल से की जाएगी केवल बेहद जरूरी सर्जरी

दिल्ली से रोहतक पहुंची पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग..!

Leave a Reply