आज का दिनः मंगलवार 13 अप्रैल 2021, जीवन के अंधकार में प्रकाश प्रदान करती है देवी शैलपुत्री...

आज का दिनः मंगलवार 13 अप्रैल 2021, जीवन के अंधकार में प्रकाश प्रदान करती है देवी शैलपुत्री...

प्रेषित समय :20:41:04 PM / Mon, Apr 12th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में पूजा-अर्चना की जाती है.
* प्रथम स्वरूप- देवी शैलपुत्री हैं, जिनकी नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना की जाती है.  
* पर्वतराज हिमालय पुत्री स्वरूप होने के कारण इन्हें माता शैलपुत्री  पुकारा जाता है.
* वृषभ-स्थिता माता शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल-पुष्प सुशोभित है.
* ओम देवी शैलपुत्र्यै नम: ...मंत्र के साथ देवी को प्रिय चमेली का फूल अर्पित करें, देवी जीवन के अंधकार को दूर कर जीवन में सफलता के लिए प्रकाश प्रदान करेंगी.
* मन के कारक चन्द्रदेव की प्रसन्नता और मानसिक शांति के लिए नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करें.
* वैसे तो नवरात्रि के व्रत-पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि-सफलता आती है लेकिन कर्क राशि के जो श्रद्धालु यदि सभी दिन व्रत नहीं कर सकें तो उन्हें नवरात्रि के पहले दिन का व्रत रख कर जीवन में सुख-समृद्धि-सफलता के लिए देवी शैलपुत्री की आराधना करनी चाहिए.
* नवरात्रि पर पूजा-अर्चना-घटस्थापना अपने क्षेत्र के धर्मगुरु के निर्देशानुसार करें.

- आज का राशिफल -  

मेष राशि:- आज आप की यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद वह उत्साहवर्धक होगी. आज आप ज्यादा खाने से बचें. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा. गृहोपयोगी चीजों में वृद्धि होगी. आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं. घर के रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है. नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करें कामयाबी अवश्य मिलेगी.

वृष राशि:- आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी. वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं. कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा. आमदनी बढ़ने के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. एकाग्रता बनाए रखें. आज आपके मित्र आपको शराब की आदत से छुटकारा दिला सकते हैं.

मिथुन राशि:- आज आपको उपहार और सम्मान मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है. परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे और घर में शांति बनी रहेगी. गलतफहमियां दूर होंगी. आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है.

कर्क राशि:- आज आपके संबंधों में निकटता आंएगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें. आज स्वास्थ्य के लिहाज से आपका अच्छा दिन है. अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करें. अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें और अपने आत्मविश्वास का फायदा उठाएँ. गलत निर्णय लेनें से बचें.

सिंह राशि:- आज आप सामाजिक कार्यों में रूचि लेंगे. पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी. जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हो सकता है. किसी पर भी आंख बंदकर विश्वास ना करें. अपने करियर पर विशेष ध्यान दें. शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है. अपना मन को योगियों की तरह शान्त-चित्त बनाए रखें.

कन्या राशि:- आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें. व्यापारी वर्ग पैसो के लेन-देन के प्रति सतर्क रहें और दूर की यात्रा करने से बचें. सकारात्मक रहें, परेशानी जल्दी दूर हो जाएगी. माता-पिता के साथ अपनी खुशियाँ साझा करें. आज आपको अकेलेपन का एहसास होगा. अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें. धन, सम्मान, यश, कीर्ति में वृध्दि होगीं.
 
तुला राशि:- आज आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा. आज आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आज दूसरों के मामलों में दखल ना दें. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है. कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं.

वृश्चिक राशि:- आज आपको आर्थिक योजना मैं लाभ मिलेगा. पड़ोसी से तनाव मिल सकता है. आप अपनी कोशिशों में कामयाबी पा सकते हैं. सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है. प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं. व्यापार में नई संभावनाएं तलाशने को मिलेंगी.

धनु राशि:- आज कार्यस्थल पर बॉस से अनबन हो सकती है. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं. अपने आहार पर नियंत्रण रखें. और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें. आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी. यात्रा करने के लिए आज अच्छा दिन है.

मकर राशि:- आज लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों को नया रूप देने के लिए अच्छा मौका है. भाग्य आपके साथ है. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी. आपके अतीत से जुड़ा कोई शख्स आज आपसे संपर्क करेगा. आर्थिक सौदों में मोलभाव करते समय सावधानी बरतें. आज थोड़ी सी मेहनत से ही पूरा फल मिलने की उम्मीद है.

कुम्भ राशि:- आज आपको पूर्व में की गई मेहनत का फल मिलेगा. दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा. प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे. अधिक काम करने से बचें और पूर्ण आराम लें. आज अपने रिश्तों को समय दें. किसी भी प्रकार के विवाद से बचें.

मीन राशि:- आज आपकी निजी योजना को बल मिलेगा. भाग्य आपके साथ है और सफलता आपके कदम चूमेगी. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा. आज अपने जीवनसाथी से झगड़ा करने से बचें. अचानक सेहत बिगड़ सकती है और कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं. टेंशन कम से कम लें. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. आपके मित्र पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- मंगलवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा                  रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- रोग                             पहला- काल
दूसरा- उद्वेग                           दूसरा- लाभ
तीसरा- चर                            तीसरा- उद्वेग
चौथा- लाभ                             चौथा- शुभ
पांचवां- अमृत                       पांचवां- अमृत
छठा- काल                             छठा- चर
सातवां- शुभ                          सातवां- रोग
आठवां- रोग                           आठवां- काल

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग
मंगलवार, 13 अप्रैल, 2021
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना
गुड़ी पड़वा
चेटी चण्ड
चन्द्र दर्शन
शक सम्वत 1943   प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5122
दिन काल 12:47:04
मास चैत्र
तिथि प्रतिपदा - 10:18:32 तक
नक्षत्र अश्विनी - 14:19:44 तक
करण बव - 10:18:32 तक, बालव - 23:32:32 तक
पक्ष शुक्ल
योग विश्कुम्भ - 15:14:53 तक
सूर्योदय 05:58:27
सूर्यास्त 18:45:32
चन्द्र राशि मेष
चन्द्रोदय 06:44:00
चन्द्रास्त 19:55:00
ऋतु वसंत
अग्निवास आकाश - 10:16 ए एम तक ,पाताल
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास पूर्व
राहु वास पश्चिम
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं....

https://www.youtube.com/watch?v=3s3obXWtJq0

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चैत्र नवरात्रि एवं प्रमुख व्रत एवं त्योहार

गुप्त नवरात्रि मे ये उपाय करने से मां जगदम्बा आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण करेगी

संवत 2077 की आखिरी नवरात्रि में बनेंगे 5 शुभ योग, तिथि बढ़ने से 10 दिन का रहेगा ये पर्व?

गुप्त नवरात्रि में करें प्रामाणिक महालक्ष्मी साधना

गुप्त नवरात्रि के दौरान शत्रुओं को नाश करने के लिए बगलामुखी माता की साधना करें

गुप्त नवरात्रि : घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत नियम

Leave a Reply