गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का ट्विटर अकाउंट हैक!

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का ट्विटर अकाउंट हैक!

प्रेषित समय :20:05:42 PM / Fri, Apr 9th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. गुजरात में सक्रिय राजनीतिक सलाहकार पार्थेश पटेल ने इस संबंध में ट्वीट किया- सावधान!

पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बापू का ट्विटर हैक हो चुका है, हैकर ने प्रोफाइल फोटो बदलकर रिप्पल क्रिप्टोक्यूरेंसी का फोटो रखा है एवं नाम भी बदल दिया है. अभी तक किसी प्रकार का ट्वीट किया नहीं गया, लेकिन अगर कोई फ्रौड़ और गलत ट्वीट हो तो रिपोर्ट कर सावधानी रखे.

ट्विटर की सहायता से अकाउंट जल्द रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है एवं साइबर गुजरात को भी फरियाद कर रहे हैं. अकाउंट में सुरक्षा के तमाम प्रावधान होने के बावजूद चालाकी से अकाउंट हैक किया गया. आगे कोई अपडेट होगा तो सूचित करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इस वक्त शंकर सिंह वाघेला ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और विभिन्न मुद्दों पर लगातार तीखे बयान देते रहे हैं. यही नहीं, गुजरात में किसान आंदोलन को गति देने के नजरिए से किसान नेता राकेश टिकैत की ताजा दो दिवसीय गुजरात यात्रा का भी वाघेला ने खुलकर समर्थन किया था.

https://twitter.com/parthesh_99/status/1380033324677095424

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फेसबुक की सुरक्षा पर सवाल: हैकर्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है 50 करोड़ यूजर का डेटा

ईवीएम हैकिंग की फेक न्यूज पर सख्त हुआ निर्वाचन आयोग, दर्ज कराया केस

चीन के निशाने पर भारत की वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां, हैकर्स ने की फार्मूला चुराने की कोशिश

भारतीय बंदरगाहों को निशाना बना रहे हैं चीनी हैकर्स, अमेरिकी कंपनी का बड़ा खुलासा

देश की पावर ग्रिड चीनी हैकर्स के निशाने पर, अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बेटे ने पिता का ई-मेल हैक किया, फोटो लीक करने की धमकी देकर 10 करोड़ मांगे

Leave a Reply