आज का दिनः बुधवार 7 अप्रैल 2021, पाप नष्ट करने वाली एकादशी!

आज का दिनः बुधवार 7 अप्रैल 2021, पाप नष्ट करने वाली एकादशी!

प्रेषित समय :20:15:17 PM / Tue, Apr 6th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* पापमोचनी एकादशी का भावार्थ है- पाप नष्ट करने वाली एकादशी.
* इस एकादशी के अवसर पर सच्चे मन से भगवान श्रीविष्णु की पूजा करनी चाहिए.
* पापमोचनी एकादशी के व्रत से ब्रह्महत्या, स्वर्णचोरी, हिंसा आदि अनेक घोर पापों के दोष से राहत मिलती है.

- आज का राशिफल- 

मेष राशि:- होशियारी से निवेश करें. परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं. यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे.

वृष राशि:- दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है.

मिथुन राशि:- अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें. मुमकिन है कि आप उनके नज़रिए से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है.

कर्क  राशि:- बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है. आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. ध्यान सर्वश्रेष्ठ मानसिक औषधि है जो आपकी कार्यक्षमता को आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा सकता है. आपके पास आज इसके लिए समय भी है.

सिंह राशि:- कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा. एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है.

कन्या राशि:- ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं. किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है!

तुला राशि:- आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं. आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे- अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैरज़िम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है.

वृश्चिक राशि:- अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी. जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त. परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है. हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है.

धनु राशि:- आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है. कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें. दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं.

मकर राशि:- आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए. नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है.

कुम्भ राशि:- तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो. अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी  जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे.

मीन राशि:- आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं.परिवारिक समस्याये आ सकती है परिवार के लोग आप से कुछ आशा करेगे जीवन साथी  का स्वभाव अच्छा होगा !

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- बुधवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ                        पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत                        दूसरा- शुभ
तीसरा- काल                      तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ                           चौथा- चर
पांचवां- रोग                        पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग                        छठा- काल
सातवां- चर                          सातवां- लाभ
आठवां- लाभ                       आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
बुधवार, 7 अप्रैल, 2021
पापमोचिनी एकादशी व्रत
शक सम्वत 1942   शार्वरी
विक्रम सम्वत 2077
काली सम्वत 5122
दिन काल 12:37:06
मास चैत्र
तिथि एकादशी - 26:30:47 तक
नक्षत्र धनिष्ठा - 27:33:09 तक
करण बव - 14:17:26 तक, बालव - 26:30:47 तक
पक्ष कृष्ण
योग साघ्य - 14:28:05 तक
सूर्योदय 06:05:04
सूर्यास्त 18:42:11
चन्द्र राशि मकर - 15:00:37 तक
चन्द्रोदय 28:11:00
चन्द्रास्त 14:26:00
ऋतु वसंत
अग्निवास पृथ्वी
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास दक्षिण - 03:00 पी एम तक
पश्चिम से 03:00 पी एम से पूर्ण रात्रि
राहु वास दक्षिण-पश्चिम
श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना तमाम कष्टों से मुक्ति दिलाती है!

https://www.youtube.com/watch?v=dX89wA4mHkA&t=16s

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विजया एकादशी व्रत कथा, महत्त्व एवं शुभ मुहूर्त

बांग्लादेश के शक्तिपीठ में प्रधानमंत्री मोदी ने की मां काली की पूजा अर्चना

पूजा से संबंधित तीस आवश्यक नियम अवश्य पढ़ें और अनुसरण करें

महाशिवरात्रि पर गृहस्थ और साधकों के लिए पूजा का समय

शिवरात्रि विशेष: पारद शिवलिंग का पूजा महत्व

इस विधि से करें, श्री राम भक्त हनुमान जी की पूजा

Leave a Reply