आज का दिनः सोमवार 5 अप्रैल 2021, ऐसे करें शिवोपासना!

आज का दिनः सोमवार 5 अप्रैल 2021, ऐसे करें शिवोपासना!

प्रेषित समय :19:43:15 PM / Sun, Apr 4th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त-गण अनेकानेक उपाय करते हैं, लेकिन मन के देवता तो शुद्ध मन की प्रार्थना से ही प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए पूजा विधि कोई भी अपनाएं लेकिन शांत और पवित्र मन से महादेव को पुकारें, प्रार्थना अवश्य सफल होगी! 

यहां श्रीशिव पूजा की सरल जानकारी दी जा रही है-

* भगवान शंकर की पूजा के समय शुद्ध आसन पर बैठकर पहले आचमन करें, शरीर शुद्ध करें. 

* पूजन-सामग्री को यथास्थान रखकर दीप प्रज्ज्वलित कर लें.

* स्वस्ति-पाठ करें-
स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवा: स्वस्ति ना पूषा विश्ववेदा:. 

स्वस्ति न स्तारक्ष्यो अरिष्टनेमि स्वस्ति नो बृहस्पति र्दधातु..

* इसके बाद पूजन-संकल्प कर भगवान श्रीगणेश एवं गौरीमाता पार्वती का ध्यान कर पूजन करना चाहिए.

* भगवान श्रीगणेश और माता पार्वती के पूजन के पश्चात नन्दीश्वर, वीरभद्र, कार्तिकेय (स्त्रियां बालस्वरूप कार्तिकेय का स्वयं माता के रूप में ध्यान कर पूजन करें) एवं सर्प का पूजन करें 

* हाथ में बिल्वपत्र, अक्षत आदि लेकर भगवान शिव का ध्यान करें.

* भगवान भोलेनाथ का ध्यान करने के बाद आसन, आचमन, स्नान, दही-स्नान, घी-स्नान, शहद-स्नान व शक्कर-स्नान कराएं.

* इसके पश्चात भगवान का एक साथ पंचामृत स्नान कराएं. 

* सुगंध-स्नान कराएं और फिर शुद्ध स्नान कराएं.

* अब भगवान शिव को वस्त्र चढ़ाएं, जनेऊ चढाएं. 

* इसके बाद सुगंध, इत्र, अक्षत, पुष्पमाला, बिल्वपत्र चढाएं.

* फिर भोलेनाथ को धूप-दीप और विविध प्रकार के फल अर्पित करें.

* भोलेनाथ को नैवेद्य प्रस्तुत करें.

* आध्यात्मिक उपलब्धियों के लिए- ओम नम: शिवाय और भौतिक उपलब्धियों के लिए- नम: शिवाय का जाप करें!

* आरती के लिए ज्योत प्रज्ज्वलित करें.

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही आपके वरिष्ठ व सहयोगी आपको पूर्ण सहयोग देंगें. आपके कई नए लोगों से मित्रतापूर्ण संबंध बनेंगे. आपको वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है.

वृष राशि:- आज ऑफिस में उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. साथ ही कॅरियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल होगी. आज आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे. आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है.

मिथुन राशि:- आज आपके कार्य में उन्नति होगी. जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उसमें पूर्ण सफलता मिल सकती है. आपकी पारिवारिक समस्या समाप्त होगी. पुराने वाद विवादों का रिजल्ट आपके पक्ष में आएगा.

कर्क राशि:- आपके सहकर्मियों के बीच आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी. साथ ही आपकी आमदनी भी बढ़ेगी.व्यावसायिक रूप से चीजें सुचारू रहेंगी और अच्छी प्रगति होगी. आज पिता के स्वास्थ्य की स्थिति चिंता का विषय हो सकती है.

सिंह राशि:- आज आपको किसी से कोई उपहार मिल सकता है. आज आप में कॉन्फिडेंस ज्यादा रहेगा. कुछ लोग आज आपसे प्रभावित होंगे. साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे. आज बिजनेसमैन को बेहतर अवसर मिलेंगे.

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से अच्छा है. साथ ही आप अपना कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं. रिश्तेदारों से आपको कोई ऐसी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है जो आपने कभी सोची भी नहीं थी. कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले अपने जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें.

तुला राशि:- आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. प्रमोशन होने के योग हैं. वरिष्ठों से आपको सहयोग और प्रशंसा मिलती रहेगी. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे और आप संपत्ति या वाहन में भी निवेश कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि:- आज व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. कार्यस्थल पर आपका कामकाज बहुत शानदार रहेगा.

धनु राशि:- आज आप कोई नया कार्य आरंभ करने का विचार बना सकते हैं. साथ ही प्रेम संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. दूसरों के लिए खराब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है. इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं.

मकर राशि:- धन के मामले में दिन सामान्य रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता का योग है. स्त्री पक्ष बहुत सहयोगी रहेगा. यदि बहुत समय से अपने लिए कोई वाहन या भोग-विलासिता का साजो-सामान खरीदने की योजना बना रहे थे, तो अब उसके फलीभूत होने का समय आ गया है.

कुम्भ राशि:- आज जीवनसाथी की सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त होगा. साथ ही क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. मित्रों के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है. आपके अत्यधिक क्रोध से कोई बना हुआ काम बिगड़ भी सकता है.

मीन राशि:- आज आपकी पारिवरिक स्थिति ठीक रहेगी. वाद-विवाद सुलझ जाएंगे. बिना मांगे ही मदद मिलेगी. कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा दिन रहेगा.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें. 

-- सोमवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- अमृत                          पहला- चर

दूसरा- काल                         दूसरा- रोग

तीसरा- शुभ                        तीसरा- काल

चौथा- रोग                          चौथा- लाभ

पांचवां- उद्वेग                      पांचवां- उद्वेग

छठा- चर                            छठा- शुभ

सातवां- लाभ                        सातवां- अमृत

आठवां- अमृत                         आठवां- चर

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!   

 पंचांग  

सोमवार, 5 अप्रैल, 2021

शक सम्वत 1942   शार्वरी

विक्रम सम्वत 2077

काली सम्वत 5122

दिन काल 12:33:43

मास चैत्र

तिथि नवमी - 26:20:47 तक

नक्षत्र उत्तराषाढ़ा - 26:05:17 तक

करण तैतिल - 14:37:12 तक, गर - 26:20:47 तक

पक्ष कृष्ण

योग शिव - 16:52:33 तक

सूर्योदय 06:07:21

सूर्यास्त 18:41:04

चन्द्र राशि धनु - 08:03:02 तक

चन्द्रोदय 26:48:00

चन्द्रास्त 12:24:00

ऋतु वसंत

अग्निवास पृथ्वी

दिशा शूल पूर्व

चन्द्र वास पूर्व - 08:03 ए एम तक

दक्षिण से 08:03 ए एम से पूर्ण रात्रि

राहु वास उत्तर-पश्चिम

* शिव आरती करें. 

ऐसे तैयार करें भोलेनाथ के लिए गेंहू-गुड़-घी के लड्डू का प्रसाद!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः शनिवार 3 अप्रैल 2021, शीतला माता देती हैं जीवन में सुख-शांति!

आज का दिनः शनिवार 3 अप्रैल 2021, शीतला माता देती हैं जीवन में सुख-शांति!

आज का दिनः शुक्रवार 2 अप्रैल 2021, जीवन में खुशी के रंगों के लिए अपने इष्टदेव के संग मनाएं रंग पंचमी!

Leave a Reply