नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने के कारण घर की शांति भंग हो जाती

नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने के कारण घर की शांति भंग हो जाती

प्रेषित समय :17:55:18 PM / Thu, Mar 11th, 2021

गरुड़ पुराण की आचार संहिता की नीतियां के अनुसार कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए जिससे घर पर शांति बनी रहें. इसके साथ ही पति-पत्नी के बीच दरार का कारण बन सकता है.

* घर पर कबाड़ होना अगर आप चाहते हैं कि घर में शांति बने रहें तो घर पर इकट्ठा फालतू समान तुरंत निकालकर फेंक दें. घर पर इकच्ठा बेकार फर्नीचर, जंग लगा लोहा, बिना ताले की चाभियां आदि आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं. जिससे घर की शांति भंग हो जाती हैं.

* घर का वातावरण रखें शुद्ध घर में दूषित वातावरण होने से परिवार के हर सदस्य के जीवन पर बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों पर भी दरार का कारण बन सकता है. इसलिए जरुरी हैं कि आप अपने घर की सुख-शांति के लिए घर को साफ सुथरा रखें. सुबह उठकर स्नान करके पूजा पाठ करे. इसके साथ ही घर पर धूप-दीप जलाए. इससे आपके घर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.

* रात को जूठे बर्तन न धोना कई लोगों की आदत होती हैं कि रात को डिनर करने के बाद बर्तन को यूं ही छोड़ देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. जिससे घर के लोगों के बीच एकता खत्म हो सकती हैं. जो आगे चलकर लड़ाई का कारण बन जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कैसे रखें कुछ अप्लायंसेज़

वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग एरिया व सीढ़ियों की फ्लोरिंग कैसा हो ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए

वास्तु के अनुसार ऐसे करें पितृ दोष निवारण

वास्तु शास्त्र के अनुसार ज्यादा बड़ा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र में आज जानिए उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने के बारे में

कुछ भी निर्माण कराए तो वास्तु विचार अवश्य कर लें

वास्तु शास्त्र और आप का मकान

Leave a Reply