नीचे आया सोने का दाम, बढ़ी चांदी की कीमत

नीचे आया सोने का दाम, बढ़ी चांदी की कीमत

प्रेषित समय :20:27:46 PM / Thu, Feb 25th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में आज सोने के भाव में फिर गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में गुरूवार को सोने का भाव 358 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के 46 हजार रुपये से नीचे आ गया.

वहीं चांदी के दाम मेेंं मामूली तेजी दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 69,008 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी आज सोना और चांदी के भाव में कमी दर्ज हुई.

दिल्ली सराफा बाजार में गुरूवार को सोने के भाव में 358 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,792 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की कीमतों में गुरूवार को मामूली तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में अब चांदी के दाम 151 रुपये की बढ़त के साथ 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव घटकर 27.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के दाम में हल्की तेजी, चांदी के भाव में भी आया उछाल

जबलपुर में पुजारी के घर का ताला तोड़कर सोने के जेवर चोरी

जबलपुर में एक ही रात में चार स्थानों पर चोरी, डाक्टर के घर से हीरे-प्लेटिनम जड़े सोने के जेवर ले उड़े चोर

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, अब तक 10000 रुपए सस्ता हुआ सोना

सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी फिसली

Leave a Reply